Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला पर लगा पवित्रा पूनिया का टॉप खींचने का आरोप, एज़ाज ख़ान पर भड़की पत्नी रूबिना दिलैक

Bigg Boss 14 बिग बॉस के घर में इस वक्त रूबिना दिलैक का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। वह ना सिर्फ अपने लिए बल्कि पति अभिनव शुक्ला के लिए भी प्रतिभागियों से लड़ रही हैं। वीकेंड का वार के दौरान उन्होंने एजाज पर अपना गुस्सा निकला।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 10:09 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 10:28 AM (IST)
Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला पर लगा पवित्रा पूनिया का टॉप खींचने का आरोप, एज़ाज ख़ान पर भड़की पत्नी रूबिना दिलैक
रूबिना दिलैक ( फोटो इंस्टाग्राम से ली गई है। )

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर में तकरार बढ़ती जा रही है। रूबिना दिलैक शुरुआत से ही एग्रेसिव दिख रही हैं। अब वह बिल्कुल खुलकर अपना और अपने पति अभिनव शुक्ला का पक्ष रख रही हैं। लेटेस्ट एपिसोड यानि वीकेंड के वार में भी रूबिना का गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने ना सिर्फ सलमान ख़ान से बहस की, बल्कि एजाज ख़ान को भी खरी-खोटी सुनाई।

वीकेंड के वार एपिसोड में प्रतिभागियों को कटघरे में खड़ा किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों सवाल-जवाब भी किया गया। एजाज से पूछा गया कि उन्होंने रूबिना को कटघरे में क्यों बुलाया। इस पर एजाज ख़ान ने बताया कि उन्हें लगता है कि रूबिना को पर्सनल प्रॉब्लम है, जिस वजह से वह दूरी बनाए रखे हैं। एजाज ने आगे कहा कि अभिनव उनका भाई है और वे हमेशा दोनों से दोस्ती चाहते हैं। लेकिन उन्हें ऐसी वाइव मिलती है कि वह ( रुबिना) कम्फर्टेबल नहीं हैं।

रूबिना ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि वह अनकम्फर्टेबल महसूस करती हैं, जब वह टास्क के दौरान उनकी अलग और इन्टिमेंडेट साइड देखती हैं। रूबिना ने कहा एजाज टास्क जीतने के लिए सारी हदें पार कर देंगे। बात तब बिगड़ी जब एजाज ने रूबिना के पति अभिनव शुक्ला पर टास्क के दौरान पवित्रा पूनिया का टॉप खींचने का आरोप लगया। इस पर रूबिना भड़क गईं। उन्होंने कहा कि मेरी पति पर आपने ये कैसा लांछन लगाया है। इसके अलावा रूबिना ने एजाज से कहा कि आपने इज्जत गंवा चुके हैं।

इसे भी पढ़िए- कुमकुम भाग्य की इंदु का निधन, टीवी सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर जताया दुख

बता दें, इसके अलावा वीकेंड का वार के एपिसोड में रूबिना की झड़प सलमान ख़ान से भी हुई। एक टास्क का विरोध करते हुए रूबिना सलमान ख़ान से भिड़ गईं। इस पर सलमान ख़ान काफी तीखे लहजे में रूबिना को चेतावनी दी। सलमान ने कहा कि आप घर छोड़कर जा सकती हैं।

chat bot
आपका साथी