Bigg Boss 14 January 22 Updates: सोनाली फोगाट को खाने को लेकर निक्की, अर्शी और रुबीना से पड़ी जमकर डांट

Bigg Boss 14 January 22 Updates इसके पहले अली गोनी निक्की तंबोली और राहुल वैद्य की शो में दो बार एंट्री हुई हैl वहीं शो में एक बार फाइनलिस्ट का भी चयन किया जा चुका हैl इनमें जैस्मीन भसीन एजाज खान रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का नाम शामिल हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:52 AM (IST)
Bigg Boss 14 January 22 Updates: सोनाली फोगाट को खाने को लेकर निक्की, अर्शी और रुबीना से पड़ी जमकर डांट
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी लोगों की पसंदीदा हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 14 में शुक्रवार के एपिसोड में सोनाली फोगाट को खाने का अनादर करने के चलते जमकर लताड़ा गया हैl उन्हें अर्शी खान, रूबीना दिलैक और निक्की तंबोली से जमकर डांट पड़ती हैl चारों ओर से डांट पड़ने पर सोनाली फोगाट रोने भी लगती हैl इस बार का बिग बॉस पहले के मुकाबले काफी अलग हैl बिग बॉस में अब तक कई कंटेस्टेंट बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ले चुके हैंl इसके अलावा कई कंटेस्टेंट की शो से बेघर होने के बाद दोबारा एंट्री हुई हैl जल्द जैस्मीन भसीन की एंट्री होने वाली हैl

इसके पहले अली गोनी, निक्की तंबोली और राहुल वैद्य की शो में दो बार एंट्री हुई हैl वहीं शो में एक बार फाइनलिस्ट का भी चयन किया जा चुका हैl इनमें जैस्मीन भसीन, एजाज खान, रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का नाम शामिल हैl बिग बॉस के शो में अब रुबीना और अभिनव शुक्ला के बीच भी तनाव देखने को मिल रहा हैl हालांकि यह जोड़ी अभी भी लोगों की पसंदीदा है और दोनों साथ में एक दमदार कपल के तौर पर नजर आते हैंl दोनों के फैंस भी दोनों को जमकर पसंद करते हैंl

 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

निक्की अंबोली भी मौका पाते ही दोनों की टीम में शामिल हो गई हैl बिग बॉस 14 में सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान को बतौर तूफानी सीनियर्स एंट्री हुई थीl वहीं शो में देवोलीना भट्टाचार्य, एजाज खान की प्रॉक्सी के तौर पर आई है और आते ही उनकी निक्की तंबोली से जोरदार लड़ाई हुई हैl

 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इसके चलते बिग बॉस 14 का सीजन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा हैl हालांकि शो की टीआरपी कुछ ज्यादा खास नहीं आ रही हैl इसके चलते निर्माताओं पर लगातार शो को रोचक बनाने का दबाव बना हुआ है और वह कुछ नया करते रहते हैं। बिग बॉस का यह 14 वां सीजन हैं और यह काफी उतार-चढ़ाव से भी भरा रहा हैंl

chat bot
आपका साथी