Bigg Boss 13: आटा गूंथने को लेकर माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा में झगड़ा, बोले-चल निकल यहां से...

Bigg Boss 13 बिग बॉस के हालिया एपिसोड में माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा बेहद भद्दी लड़ाई लड़ते नजर आए। पारस बेहद बुरी तरह से माहिरा शर्मा से कहते हैं चल निकल चल भाग।

By Vineet SharanEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 11:46 AM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 11:59 AM (IST)
Bigg Boss 13: आटा गूंथने को लेकर माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा में झगड़ा, बोले-चल निकल यहां से...
Bigg Boss 13: आटा गूंथने को लेकर माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा में झगड़ा, बोले-चल निकल यहां से...

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 13:  बिग बॉस के हालिया एपिसोड में माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा बेहद भद्दी लड़ाई लड़ते नजर आए। माहिरा शर्मा जो बिग बॉस के घर में किचेन में काफी काम करती हैं और पारस छाबड़ा की ब्रेकफास्ट बनाने की ड्यूटी भी खुद ही निभाती हैं। पर पारस छाबड़ा ने माहिरा को चिढ़ाना शुरू कर दिया, जिससे वह बुरी तरह चिढ़ जाती हैं। माहिरा को गुस्सा आ जाता है और वह आटा गूंथने का काम छोड़ कर चली जाती हैं। माहिरा पारस से कहती हैं कि अब सारा काम वह खुद ही करें। यह सुनकर पारस छाबड़ा को भी गुस्सा आ जाता है। वह खुद आटा गूंथने लगते हैं। 

पारस के बिगड़े बोल

पारस छाबड़ा के काम शुरू करते ही माहिरा शर्मा उन्हें मनाने आती हैं। माहिरा शर्मा पारस को जाने को कहती हैं। पर पारस छाबड़ा उल्टे भड़क जाते हैं और माहिरा से दूर रहने के लिए कहते हैं। पारस बेहद बुरी तरह से माहिरा शर्मा से कहते हैं, चल निकल, चल भाग। 

माहिरा की रश्मि से तुलना करते हैं पारस

यह सुनकर माहिरा परेशान हो जाती हैं और पारस से कहती हैं कि वह उनसे इज्जत से बात करें। माहिरा शर्मा पारस को बदतमीज भी कहती हैं। इस पर पारस कहते हैं कि उन्हें समझना चाहिए कि उनकी उंगली की चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। पारस माहिरा से कहते हैं कि वह भी आराम से बात करें। इसके बाद पारस माहिरा शर्मा की तुलना रश्मि देसाई से कहते हैं। इसके बाद माहिर को और ज्यादा गुस्सा आ जाता है और वह पारस से कहती हैं उन्हें अपने बुरे एटिट्यूड के साथ अपनी शक्ल शीशे में देखनी चाहिए। इस पर पारस जवाब देते हैं कि वह माहिरा को चाहे जितना ही मनाएं और उनका ख्याल  रखें। माहिरा हमेशा एक खास तरह का एटिट्यूड दिखाती हैं। 

अंत में लगा लेते हैं एक दूसरे को गले

माहिर और पारस में फिर एक बार झगड़ा होता है। अंत में आसिम माहिरा के सामने एक शीशा ले आते हैं और उसमें माहिरा का चेहरा देखने को कहते हैं। इसके बाद दोनों एक दूसरे को थप्पड़ मारते हैं और गले लगते हैं। फिर पारस माहिरा को किस करने लगते हैं। 

chat bot
आपका साथी