Bigg Boss 13: मधुरिमा तुली के टीचर ने किया था उनके साथ मोलेस्टेशन, मां ने किया खुलासा

Bigg Boss 13 में इस हफ्ते आरती सिंह मधुरिमा तुली समेत कई कंटेस्टेंट्स ने अपनी ऐसी आप बीती सुनाईं जिन्हें सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया है।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 09:38 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 09:38 AM (IST)
Bigg Boss 13: मधुरिमा तुली के टीचर ने किया था उनके साथ मोलेस्टेशन, मां ने किया खुलासा
Bigg Boss 13: मधुरिमा तुली के टीचर ने किया था उनके साथ मोलेस्टेशन, मां ने किया खुलासा

नई दिल्ली, जेएनएन। 'बिग बॉस 13' में इस हफ्ते आरती सिंह, मधुरिमा तुली समेत कई कंटेस्टेंट्स ने अपनी ऐसी आप बीती सुनाईं जिन्हें सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया है। 'बिग बॉस 13' के अबतक के एपिसोड में शायद ऐसा पहली बार हुआ होगा जब सारे घरवाले इमोशनल नजर आए। दरअसल, इस हफ्ते बिग बॉस के घर में मेहमान बनकर पहुंचे थे 'छपाक' के लीड स्टार्स दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी। उनके साथ एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने भी मौजूद थी। दीपिका और विक्रांत ने जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती की वहीं उनकी जिंदगी के ऐसे पन्नों के खोल दिया जिसे सुनकर हर कोई भावुक हो गया।

आपने देखा होगा इस वीकेंड का वार में आरती सिंह ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि जब वो 13 साल की थीं तब उनके साथ बलात्कार करने की कोशिश की गई थी।उन्हें कमरे में बंद कर के उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। वहीं मधुरिमा ने भी उनके साथ बचपन में हुए मोलेस्टेशन (Molestation) के बारे में बताया, इस दौरान वो भावुक भी नजर आईं। 

मुधिरमा के इस खुलासे पर अब उनकी मां का बयान आया है। स्पॉटब्वॉय से बातचीत में मधुरिमा की मां ने बताया है कि जब वो 12 साल की थीं तब उनके ट्यूशन टीचर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। मां ने कहा, 'मैं हैरान हूं कि मधुरिमा ने इस बारे में बात की, लेकिन हां उसके साथ ऐसा हुआ था। ये याद कर के मुझे अब भी तकलीफ होती है। वो बहुत भयानक था, और मधुरिमा में उस बात को अब तक नहीं भूली है'।

मां ने बताया, ‘मधुरिमा 6th क्लास में पढ़ती थी उसकी उम्र लगभग 12 साल की होगी। वो और उसका भाई दोनों एक ही ट्यूशन टीचर से पढ़ते थे, ट्यूशन टीचर हमारे घर पर ही पढ़ाने आता था। कुछ दिन बात मधुरिमा अपन कमरे बाहर आ जाती थी और मुझे बोलती थी कि उसका टीजर उसकी बैक और पैरों पर नोंचता है। पहले मुझे लगा की मधुरिमा पढ़ाई से भाग रही है इसलिए ऐसे बहाने कर रही है, लेकिन जैसे ही मुझे ट्यूशन टीचर की असलीयत पता चली मैंने उसे तुरंत निकाल दिया'।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#deepikapadukone #laxmiaggarwal #VikrantMassey on the sets of #biggboss13 #bb13 @colorstv #ViralBhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Jan 10, 2020 at 10:29pm PST

chat bot
आपका साथी