Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharti Singh: भारती सिंह के बेटे गोला ने शुरू किया बोलना, मां नहीं सबसे पहले इस शख्स का लिया नाम

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 05:02 PM (IST)

    Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa Son Golla Speaks His First Word भारती सिंह टीवी की पॉपुलर सेलिब्रिटी हैं और उनके जितना ही फेमस उनका बेटा गोला भी ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa Son Golla Video, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa Son Golla Video: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और होस्ट हर्ष लिंबाचिया बीते साल पैरेंट्स बने हैं। दोनों का बेटा गोला बेहद क्यूट है। भारती सोशल मीडिया पर अक्सर गोला की प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। फैंस भी उनसे रिक्वेस्ट करते हैं कि वो बेटे की अपडेट शेयर करती रहें। अब हर्ष ने गोला का एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें गोला अपना पहला शब्द बोलते हुए नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Pathaan Trailer Out: पठान का एक्शन पैक्ड ट्रेलर हुआ रिलीज, शाह रुख और दीपिका के सामने जॉन बने बड़ी चुनौती

    खुशी से झूम उठे पापा हर्ष

    हर्ष लिंबाचिया ने गोला का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। गोला को भारती सिंह ने गोद में लिया है, वहीं हर्ष वीडियो बना रहे हैं। भारती बेटे को बुलवाने की कोशिश करते हुए कहती हैं,"मामा- पापा।" थोड़ी मेहनत के बाद गोला मामा तो नहीं, लेकिन पापा कहता है और कई बार दोहराता है। बेटे के मुंह से पहला शब्द पापा सुनकर हर्ष की खुशी से झूम उठे और कहने लगते हैं, "पापा बोल दिया, पापा बोल दिया।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Haarsh Limbachiyaa (@haarshlimbachiyaa30)

    गोला ने जीता फैंस का दिल

    पोस्ट को शेयर करते हुए हर्ष ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, गोला का पहला शब्द पापा है। वीडियो में गोला की क्यूटनेस देख नेटीजन अपना दिल हार बैठे और कमेंट कर अपना प्यार बरसाया। एक यूजर ने कहा, हर्ष आपको अपना बर्थडे गिफ्ट गोला से मिल गया। ये दिल छू लेने वाला पल होता है जब आप अपने बच्चे के मुंह से पहला शब्द पापा सुनते हैं। मुझे यकीन है कि आपकी खुशी सातवें आसमान पर होगी। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, उसने कितने अच्छे से पापा शब्द बोला।

    यह भी पढ़ें- Pathaan Trailer: वीएफएक्स देख यूजर्स की छूटी हंसी, कहा- लगता है VFX टीम को नहीं मिला अप्रेजल

    View this post on Instagram

    A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

    भारती और हर्ष की लव स्टोरी

    बता दें कि भारती और हर्ष 'कॉमेडी सर्कस' के मंच पर मिले थे। दोनों ने 2011 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और इसके बाद साल 2017 में उन्होंने शादी कर ली। साल 2022 में 3 अप्रैल को भारती और हर्ष ने बेटे का स्वागत किया था। निकनेम गोला के अलावा उन्होंने बेटे को लक्ष्य सिंह लिंबाचिया नाम दिया है।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)