Bhabiji Ghar Par Hain: टेलीकास्ट होने लगे नए एपिसोड, आसिफ शेख बोले- 'अपने प्यार के पास लौटकर अच्छा लग रहा है'

कोरोना वायरस की वजह से देश में पिछले तीन महीने तक लॉकडाउन लागू रहा। हालांकि कई शहरों में कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन खोल दिया गया है।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 07:38 AM (IST)
Bhabiji Ghar Par Hain: टेलीकास्ट होने लगे नए एपिसोड, आसिफ शेख बोले- 'अपने प्यार के पास लौटकर अच्छा लग रहा है'
Bhabiji Ghar Par Hain: टेलीकास्ट होने लगे नए एपिसोड, आसिफ शेख बोले- 'अपने प्यार के पास लौटकर अच्छा लग रहा है'

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की वजह से देश में पिछले तीन महीने तक लॉकडाउन लागू रहा। हालांकि लगभग सभी शहरों में कुछ शर्तों के साथ अब लॉकडाउन खोल दिया गया है। लेकिन पिछले तीन लॉकडाउन के दौरान पूरा देश बंद था। यहां तक की फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई थी। लेकिन इस महीन से सीरियल्स की शूटिंग भी शूरू हो गई है, और आखिरकार तीन महीने बाद टेलीविजन पर सीरियल्स नए शोज़ आना शूरू हो जाएंगे। 

कोरोना वायरस की वजह से करीब तीन महीने तक टीवी सेट के लाइट्स और कैमरा बंद थे। हर कोई काम शुरू होने का इंतजार कर रहा था। महाराष्ट्र सरकार से हरी झंडी मिलते ही सेट की लाइटें जलीं और शूटिंग शुरू हो गई है। हालांकि फिलहाल कम लोगों के साथ शूटिंग शुरू की गई है, लेकिन कम से कम एक उम्मीद  जगी है कि धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर उतर रही है।

एंड टीवी का फेमस शो 'भाबीजी घर पर हैं’ के विभूति नारायण यानी आसिफ शेख का कहना है कि मुझे एक्टिंग से हमेशा ही प्यार रहा है, इतने वक्त के बाद अपने प्यार के पास लौटकर अच्छा लग रहा है। बहुत दिनों बाद अपने किरदार में वापस लौटा हूं। ताजा एपिसोड को लेकर मैं खुद बहुत उत्सुक हूं। इस बार हम दोगुनी हंसी और मनोरंजन के साथ लौट रहे हैं। मेरे किरदार के कई दूसरे अवतार देखने का मौका भी इस बार दर्शकों को मिलेगा। कई दिनों से फैंस लगातार नए एपिसोड को लेकर पूछ रहे थे। आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। 13 जुलाई से नए एपिसोड की बहार टीवी पर आ रही है। इस बार हम जबरदस्त तैयारी के साथ लौट रहे हैं।

 

View this post on Instagram

😎

A post shared by Aasif Sheikh (@iaasifsheikhofficial) on Oct 6, 2019 at 3:49am PDT

chat bot
आपका साथी