Anupamaa Wedding: वायरल हुईं अनुपमा- अनुज की शादी से लेकर सुहागरात तक की तस्वीरें, फैंस हुए शॉक्ड

जल्द ही शो में हमें दोनों की शादी का सिक्वल देखने को मिल सकता है। ऐसा हम इसलिए कह कहे हैं कि सोशल मीडिया पर अनुज और अनुपमा की शादी से लेकर सुहागरात तक की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 07:49 AM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 07:49 AM (IST)
Anupamaa Wedding: वायरल हुईं अनुपमा- अनुज की शादी से लेकर सुहागरात तक की तस्वीरें, फैंस हुए शॉक्ड
Image Source: Anupamaa Social Media fan page

नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी सीरियल अनुपमा दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। अनुपमा की जिंदगी में आने वाले सारे ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। शुक्रवार के एपिसोड में बा सबके सामने अनुज से कहेंगी कि वो अनुपमा की मांग भर दे। मतलब जल्द ही शो में हमें दोनों की शादी का सिक्वल देखने को मिल सकता है। ऐसा हम इसलिए कह कहे हैं कि सोशल मीडिया पर अनुज और अनुपमा की शादी से लेकर सुहागरात तक की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं।

अनुज का सच आया सामने

दरअसल, हाल ही में अनुपमा के दोस्त अनुज ने शाह परिवार के सामने कुबूल कर लिया कि वो अनुपमा से प्यार करता है। वो कहता है कि मैं अनुपमा से पिछले 26 सालों से प्यार करता हूं और आगे करता रहूंगा। इसे सुनकर अनुपमा शॉक्ड रह जाती है। और अनुज से कहती है वो उसे प्यार के बदले में सिर्फ दोस्ती दे सकती है। और अनुज के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाती है।

तो क्या अनुज भरेगा अनुपमा की मांग?

वहीं बा के कुछ और फैसला कर चुकी है, वो चाहती हैं कि अनुपमा किसी भी तरह उनकी जिंदगी से चली जाए। वो दिवाली पार्टी के बीच अनुज को सिंदूर देती है कि वो इसी वक्त अनुपमा की मांग भरके उसे अपनी पत्नी बना ले। फैंस भी शायद यहीं चाहते हैं तभी तो सोशल मीडिया पर अनुपमा-अनुज की शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।

वायरल हो रही हैं अनुपमा-अनुज के शादी की तस्वीर

सिर्फ अनुपमा-अनुज की शादी ही नहीं बल्कि उनकी बरसात में रोमांस करने से लेकर दोनों की सुहागरात तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। किसी तस्वीर में अनुज अपनी लव इंट्रेस्ट को गोद में उठाकर सुहागरात की सेज तक ले जाता दिख रहा है तो किसी फोटो में वह अनुपमा की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं। लेकिन आखिर इन तस्वीरों का सच क्या है?

क्या है इन तस्वीरों का सच?

आपको बता दें कि ये सभी तस्वीरें फोटोशॉप की गई हैं और इनमें किसी दूसरे टीवी शो या फिल्म के सीन में कपल के चेहरों पर अनुपमा और अनुज के चेहरे को मॉर्फ किया गया हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस तो खुश हैं पर सच तो ये है कि अनुपमा-अनुज की शादी देखने के लिए आपको अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी