KBC 2020: अमिताभ बच्चन जब करते थे बंगाल की कंपनी में कोयला डिपार्टमेंट में काम, सुनाया संघर्ष के दिनों का किस्सा

केबीसी के दौरान अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट रविकांत साहू के कोयले की खदान में काम करने की बात सुनकर उन्होंने बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले वो भी एक ऐसे ही एक खदान में काम कर चुके हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 10:09 AM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 07:49 AM (IST)
KBC 2020: अमिताभ बच्चन जब करते थे बंगाल की कंपनी में कोयला डिपार्टमेंट में काम, सुनाया संघर्ष के दिनों का किस्सा
Amitabh Bachchan Reveals About Thats Days When He Work In Coal Mine In Bengal

नई दिल्ली,जेएनएन। 'कौन बनेगा करोड़पति' न सिर्फ एक क्विज शो है बल्कि इस शो पर सवाल-जवाब के साथ ही दिलचस्प किस्से भी दर्शकों को सुनने में​ मिलते हैं। केबीसी के सोमवार के एपिसोड में रविकांत साहू नाम के कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर पहुंचे। इस दौरान बिग बी और कंटेस्टेंट में कई सारी मजेदार बातें हुईं। रविकांत ने बताया कि वह कोयले की खदान में काम करने वाले एक कर्मचारी हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि किस तरह से वह कोयले की खदान में काम करते हैं। हैरान करने वाली ये रही कि रविकांत की पत्नी यामिनी साहू को भी पति काम के बारे में इसी मंच पर ही पता चला। वहीं बिग बी ने अपने बारे में एक अहम बात दर्शकों के साथ शेयर की। 

केबीसी के दौरान अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट रविकांत साहू के कोयले की खदान में काम करने की बात सुनकर उन्होंने बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले वो भी एक ऐसे ही एक खदान में काम कर चुके हैं। उन्होंने अगे बताया कि वह 60 के दशक में बंगाल की एक कंपनी में वह काम किया करते थे। वक्त उनकी जॉब कोयला डिपार्टमेंट में लगी थी। ये बात सुनकर रविकांत साहू के साथ सभी हैरान हर गए थे। 

इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि जो कि अपने समय में कोयला डिपार्टमेंट में काम करने वालों को हाथों में, टोकरी में सामान लादकर लाना पड़ता था। वहीं ऐसा काम करने वालों की बिग बी काफी इज्जत करते हैं। बिग बी ने बताया कि उन दिनों कोयले की खदान में जो भी काम करता था उसे खदान तक जाने के लिए लिफ्ट से बहुत नीचे जाना पड़ता था, क्योंकि खदान बहुत नीचे थी। इसी के साथ उन्होंने रविकांत का एक्सपीरियंस भी पूछा। आपको बता दें कि शो में बिग बी रविकांत साहू के खेल से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने काफी अच्छे से खेल की शुरुआत की। 

chat bot
आपका साथी