तेरा क्या होगा ड्रामा कंपनी, कपिल को मिली राहत से कृष्णा के शो पर ख़तरा

अब कपिल शर्मा की तो लाटरी लग गई है लेकिन देखना है कि डेढ़ सारे कॉमेडियंस को लेकर बनाई गई ये ड्रामा कंपनी, हंसी का अपना कारोबार कितना टिका पाती है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Wed, 09 Aug 2017 01:26 PM (IST) Updated:Wed, 09 Aug 2017 01:26 PM (IST)
तेरा क्या होगा ड्रामा कंपनी, कपिल को मिली राहत से कृष्णा के शो पर ख़तरा
तेरा क्या होगा ड्रामा कंपनी, कपिल को मिली राहत से कृष्णा के शो पर ख़तरा

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। कपिल शर्मा के 'द कपिल शर्मा शो' को सोनी चैनल की तरफ एक्सटेंशन मिल चुका है और कपिल इसे नये सिरे से लाने वाले हैं लेकिन उनको मिली इस राहत से इसी चैनल पर चल रहे दूसरे कॉमेडी को लेकर मुश्किलें पैदा होने की ख़बर है।

ख़बर मिली है कि मिथुन चक्रवर्ती और कृष्णा अभिषेक जैसे बड़े नामों वाले शो 'द ड्रामा कंपनी' ने अभी अग्निपरीक्षा पास नहीं की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार द ड्रामा कंपनी को चैनल की तरफ से लंबे समय का कांट्रैक्ट नहीं मिला है। इस शो के सारे कलाकारों के साथ तीन महीने का ही करार किया गया है। बताया जाता है कि चैनल इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है कि यह शो दर्शकों को पसंद आ पायेगा या नहीं इसलिए चैनल इस बात का इंतजार जरूर करेगा कि शो को अगर अच्छी टीआरपी मिलती है और शो तीन महीने तक रेस में शामिल होगा और रेटिंग के आधार पर ही आगे के करार को लेकर कोई कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें: कहीं नहीं जा रहे कपिल, चैनल के साथ कॉन्ट्रैक्ट हुआ रिन्यू, कपिल का सबको धन्यवाद

 

ख़बर यह भी है कि पिछले कुछ हफ्तों में 'द ड्रामा कंपनी' को जो रेटिंग मिली है, उससे चैनल खुश नहीं हैं। इसलिए चैनल की तरफ से टीम को अपने कंटेंट में फ्रेशनेस लाने पर जोर देने को कहा गया है। साथ ही शो के सारे कलाकारों को नये अंदाज में शो को प्रस्तुत करने को भी कहा गया है। ऐसे में कलाकारों के लिए भी यह चैलेंज है. इसी बीच कृष्णा-सुदेश के तनाव की खबरों पर भी विराम लगाने की बात की जा रही है ताकि शो की कोई भी नेगेटिव पब्लिसिटी न हो।

यह भी पढ़ें: भाभी जी मोर्चे पर हैं: कपिल से नहीं बनी बात तो रूठे सुनील को मनाने ये आएंगी

अब कपिल शर्मा की तो लाटरी लग गई है लेकिन देखना है कि डेढ़ सारे कॉमेडियंस को लेकर बनाई गई ये ड्रामा कंपनी, हंसी का अपना कारोबार कितना टिका पाती है।

chat bot
आपका साथी