Film Review: जानिये कैसी है फिल्म 'Singh Is Bling'

प्रभुदेवा निर्देशित ‘सिंह इज ब्लिंग’ का नायक रफ्तार सिंह इतना सरल और बुद्धू है कि उसकी सामान्य हरकतों पर भी हंसी आती है। काम को अधूरा छोड़ना या काम पूरा करने में गलतियां करना उसकी आदत है। परिवार में सबसे छोटा और मां का दुलारा रफ्तार सिंह उम्र बढ़ने के

By Monika SharmaEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2015 09:27 AM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2015 01:14 PM (IST)
Film Review: जानिये कैसी है फिल्म 'Singh Is Bling'

अजय ब्रह्मात्मज
प्रमुख कलाकारः अक्षय कुमार, एमी जैकसन, लारा दत्ता, केके मेनन
निर्देशकः प्रभुदेवा
संगीत निर्देशकः साजिद-वाजिद
स्टारः 3

प्रभुदेवा निर्देशित ‘सिंह इज ब्लिंग’ का नायक रफ्तार सिंह इतना सरल और बुद्धू है कि उसकी सामान्य हरकतों पर भी हंसी आती है। काम को अधूरा छोड़ना या काम पूरा करने में गलतियां करना उसकी आदत है। परिवार में सबसे छोटा और मां का दुलारा रफ्तार सिंह उम्र बढ़ने के बावजूद बड़ा नहीं हो पाया है। उसके व्यवहार और प्रतिक्रियाओं में बचपना है। अपनी इस मासूमियत की वजह से ही वह प्यारा भी लगता है। अपने भोलेपन में ही वह साहसी और ताकतवर भी है। वह सरदार है। 'सवा लाख से एक लड़ाऊं' जैसी उक्ति पर अमल करता है। मूल्यों और पगड़ी की बात आने पर वह किसी से भी भिड़ सकता है।

सिंह इज ब्लिंग

‘सिह इज ब्लिंग’ पूरी तरह से अक्षय कुमार की फिल्म है। निर्देशक प्रभुदेवा ने उनकी कॉमिक टाइमिंग और मसखरे अंदाज को अच्छीे तरह पेश किया है। फिल्म में जब तक असंगत और अतार्किक दृश्य चलते हैं, तब तक फिल्म रोचक लगती है। फिल्म इमोशनल और तार्किक होने की कोशिश में विफल हो जाती है। ‘सिंह इज ब्लिंग’ में नायिका एमी जैक्सन को भरपूर एक्शन दृश्य मिले हैं। वह उन दृश्यों में फबती भी हैं। अक्षय कुमार की कॉमेडी और एमी जैक्सन के एक्शन के लिए भी यह फिल्मा देखी जा सकती है। इन दोनों के अलावा केके मेनन की अदाकारी है। बाकी कलाकारों ने भी अपनी भूमिकाओं के अनुसार योगदान किया है।

रफ्तार सिंह जैसी भूमिकाओं में अक्षय कुमार का निखार अलग से दिखता है। कुछ कलाकार खास भूमिकाओं में रमते और जमते हैं। अक्षय कुमार की उन खूबियों को निर्देशन ने समझा और उनका इस्तेमाल किया है। यह फिल्म हंसने-हंसाने और दर्शकों को आनंदित करने के उद्देश्य से रची गई है। सिंह के पिंजड़े से निकलने और फिर पकड़ में आने के दृश्य में बालसुलभ स्वाभाविकता है। ‘सिंह इज ब्लिंग’ में ऐसे अनेक दृश्य हैं, जिनमें कोई लॉजिक नहीं दिखता। वे एब्सर्ड लगते हैं। अपनी एब्सर्डिटी में ही वे हंसी पैदा करते हैं।

लारा दत्ता ने ऐसा ही एक एब्सर्ड किरदार निभाया है। इस किरदार को उन्होंने जरूरत के मुताबिक हास्यास्पद बनाया है। रफ्तार सिंह के दोनों दोस्त भी दी गई भूमिकाओं का संगत निर्वाह करते हैं। ऐसी फिल्मों में हिंदी फिल्मों में देखे-दिखाए जा चुके दृश्यों और प्रसंगों की पुनरावृति होती है। कलाकार और निर्देशकों की संगति और समझ से उसमें नवीनता आती है। ‘सिंह इज ब्लिंग’ में वैसे दृश्यों को रंगीन और चकमदार बना दिया गया है। भाषा न समझने से हुई गलतफहमी और नासमझी भी हंसी का कारण बनती है। अक्षय कुमार रफ्तार सिंह के किरदार में सचमुच नासमझ और जाहिल से दिखते हैं। उनकी मासूम हंसी और स्वैगर चाल में पंजाब का देसीपन है। इस फिल्म में वे उनका इस्तेमाल भी करते हैं।

अवधिः 146 मिनट

abrahmatmaj@mbi.jagran.com

किसी भी फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी