फिल्म रिव्यू- 'फीवर', एकरूप किरदारों की उलझन (2 स्‍टार)

राजीव खंडेलवाल के पास ऐसी फिल्में आती हैं या वे स्वयं ऐसी उलझी पटकथा और किरदारों की फिल्में चुनते हैं। कहीं न कहीं समीकरण गड़बड़ हो जाता है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Fri, 05 Aug 2016 11:15 AM (IST) Updated:Fri, 05 Aug 2016 02:27 PM (IST)
फिल्म रिव्यू- 'फीवर', एकरूप किरदारों की उलझन (2 स्‍टार)

-अजय ब्रह्मात्मज

प्रमुख कलाकार- राजीव खंडेलवाल, गौहर खान, गेमा एटकिंसन और अंकिता मकवाना।

निर्देशक- राजीव झावेरी

स्टार- 2 स्टार

राजीव झावेरी का इरादा ‘फीवर’ को रोचक और रोमांचक फिल्म के रूप में पेश करने का रहा होगा। वे भरपूर कोशिश करते हैं। उन्हें राजीव खंडेलवाल के रूप में एक समर्थ अभिनेता भी हासिल है। वह विस्मृति का शिकार होने पर भी दर्शकों को बांधे रखने और मूल कहानी पर परिचित चरित्रों के बीच पहुंचना चाहता है। उसके जीवन में आई लड़कियां उसे उलझाए रखती हैं या यूं कहें कि अपनी विस्मृति की वजह से वह उन्हें बार-बार उलझन में डाल देता है। एक समय के बाद रिया, काव्या, पूजा सभी गड्डमड्ड होने लगती हैं। फीवर

'फीवर' में तीन लड़कियां हैं। इन दिनों ज्यादातर लड़कियों के लुक और पहनावे में ऐसी एकरूपता रहती है कि उन्हें अलग करना मुश्किल होता है। खास कर नई अभिनेत्रियां हों और उनकी अपनी पहचान न हो तो मुश्किल बढ़ जाती है। ‘फीवर’ में एक तो इन चरित्रों को गूढ़ तरीके से गढ़ा गया है और फिर संवाद अदायगी, चाल-ढाल, लुक और पहनावे की समानता में दर्शकों को भी विस्मृति की कगार पर ले जाती हैं। अकेले राजीव खंडेलवाल माला के धागे की तरह फिल्म के सभी फूलों को जोड़े रखने की कोशिश करते हैं। फिल्म में लोकेशन की खूबसूरती है। खूबसूरत अभिनेत्रियां हैं। रहस्य और रोमांच की फिल्मों के लिए आवश्यक अन्य उपादान हैं। नहीं है तो ड्रामा। और अभिनेत्रियों की अदाकारी बुरी तरह से निराश करती है।

फिर से लिखना होगा कि अकेले राजीव खंडेलवाल अभिनेत्रियों, किरदारों और फिल्म को संभालने में फिसल जाते हैं। गौहर खान, गेमा एटकिंसन, अंकिता मकवाना और जेम्से बांड गर्ल केटरीना मुनिरो से कोई मदद नहीं मिलती। राजीव खंडेलवाल के पास ऐसी फिल्में आती हैं या वे स्वयं ऐसी उलझी पटकथा और किरदारों की फिल्में चुनते हैं। कहीं न कहीं समीकरण गड़बड़ हो जाता है और उनकी फिल्में अंतिम प्रभाव में कमजोर हो जाती हैं।

फीवर में स्विटजरलैंड है और वहां की मनोरम वादियां भी हैं। उन वादियों का आनंद लिया जा सकता है। बता दें कि इस फिल्म में नौ संगीतकार हैं।

अवधि-130 मिनट

abrahmatmaj@mbi.jagran.com

chat bot
आपका साथी