तुषार और रितेश रहे भूखे

पालतू जीवों में डॉग की वफादारी से हर कोई वाकिफ है। डॉग ने अपने मालिक के लिए जान दे दी, यह तो समझ आता है, पर उसके चलते मालिक भूखा रह जाए, यह सुनकर अजीब लगता है, लेकिन तुषार कपूर और रितेश देशमुख के साथ ऐसा ही हुआ है।

By Edited By: Publish:Sun, 01 Jul 2012 10:18 AM (IST) Updated:Sun, 01 Jul 2012 10:18 AM (IST)
तुषार और रितेश रहे भूखे

पालतू जीवों में डॉग की वफादारी से हर कोई वाकिफ है। डॉग ने अपने मालिक के लिए जान दे दी, यह तो समझ आता है, पर उसके चलते मालिक भूखा रह जाए, यह सुनकर अजीब लगता है, लेकिन तुषार कपूर और रितेश देशमुख के साथ ऐसा ही हुआ है।

उन्हें डॉग के चलते पूरे दिन भूखे रहना पड़ा। बात क्या सुपर कूल हैं हम फिल्म के सेट की है। फिल्म में जिस डॉगी के साथ रितेश की दोस्ती है, वह एक विज्ञापन में पहले भी आ चुका है। इस डॉगी का फिल्म में इतना अहम रोल है कि इसके साथ सेट पर कोई भी बदतमीजी नहीं कर पाता। उसका नाम फिल्म में फखरुद्दीन है। यूनिट के एक सदस्य की मानें तो तुषार और रितेश जब शूटिंग कर रहे थे तो फखरुद्दीन इनके बीच आ-जा रहा था।

इसी बीच लंच ब्रेक हो गया और दोनों अभिनेता लंच करने चले गए। तभी निर्देशक सचिन यार्डी को लगा कि एक शॉट बाकी रह गया है जो जल्दी से पूरा कर लिया जाए। उन्होंने दोनों अभिनेताओं से कहा कि पहले शॉट कर लिया जाए, उसके बाद लंच करेंगे। टेबल पर दोनों अभिनेता खाना परोसने की बात कहकर शॉट देने चले गए, उनका लंच बॉक्स में रखा खाना फखरुद्दीन खा गया और उस दिन रितेश और तुषार को भूखे रहना पड़ा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी