Box Office पर टोटल धमाल जबरदस्त, पहले वीकेंड में सॉलिड कमाई

टोटल धमाल ने पहले वीकेंड पर जबरदस्त कमाई करते हुए ये साबित कर दिया है कि फिल्म को भले ही उतने अच्छे रीव्यू न मिले हों लेकिन दर्शकों को सितारों की भीड़ भरी कॉमेडी पसंद है l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Mon, 25 Feb 2019 11:07 AM (IST) Updated:Tue, 26 Feb 2019 11:58 AM (IST)
Box Office पर टोटल धमाल जबरदस्त, पहले वीकेंड में सॉलिड कमाई
Box Office पर टोटल धमाल जबरदस्त, पहले वीकेंड में सॉलिड कमाई

मुंबई। अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित सहित ढ़ेर सारे सितारों वाली फिल्म टोटल धमाल ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के पहले वीकेंड में 62 करोड़ से अधिक का कलेक्शन लेकर धमाल मचा दिया है l

इस शुक्रवार को यानि 22 फरवरी को इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी टोटल धमाल रिलीज़ हुई। फिल्म को अपनी रिलीज़ के तीसरे दिन यानि रविवार को 25 करोड़ 50 लाख रूपये का शानदार कलेक्शन मिला है। फिल्म ने शनिवार के 20 करोड़ 40 लाख रूपये के कलेक्शन के मुकाबले करीब 25 प्रतिशत का उछाल लिया है। टोटल धमाल का कुल कलेक्शन अब 62 करोड़ 40 लाख रूपये हो गया है। फिल्म ने 16 करोड़ 50 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी। माउथ पब्लिसिटी के जरिये फिल्म को ये बड़ा फ़ायदा हुआ है।

इसके साथ ही ये फिल्म साल 2019 की ओपनिंग वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर आ गई है l गली बॉय 72 करोड़ 45 लाख रूपये के साथ पहले स्थान पर है और मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झाँसी 41 करोड़ 35 लाख रूपये के साथ तीसरे स्थान पर l

साल 2007 में जब धमाल आई थी तो पहले वीकेंड में फिल्म को 8 लाख रूपये की कमाई हुई थी

साल 2011 में डबल धमाल आई और 22 करोड़ 78 लाख रूपये ओपनिंग वीकेंड में कमाये

अजय देवगन की पिछली फिल्म रेड ने पहले तीन दिन में 41 करोड़ एक लाख रूपये का बिज़नेस किया

अनिल कपूर की फन्ने खान ने पहले वीकेंड में 7 करोड़ 15 लाख और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा ने 11 करोड़ 83 लाख रूपये का कलेक्शन किया था

माधुरी दीक्षित की पिछली हिंदी फिल्म गुलाब गैंग ने पहले वीकेंड में 8 करोड़ 84 लाख रूपये का कलेक्शन किया था 

फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफ़री भी हैं, जो पहले के भाग में भी रहे हैं। और साथ में जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, बमन ईरानी और पितोबाश भी l इस बार 50 करोड़ रूपये के लिए सारी भागदौड़ है l सिनेमा के परदे पर अपने अभिनय से दिलों को लूटने वाली बॉलीवुड की दिलकश जोड़ी यानि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने करीब 17 साल बाद बड़े परदे पर वापसी की है l

अजय देवगन के लिए ये एक नया रिकॉर्ड बना है l ये उनकी बिना किसी त्यौहार या छुट्टी वाले दिन रिलीज़ हुई फिल्म का सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन (62.40 करोड़ रूपये) है l इससे पहले...

साल 2014 में 15 अगस्त के मौके पर रिलीज़ हुई सिंघम रिटर्न्स ने अपने पहले वीकेंड में 77 करोड़ 69 लाख रूपये का कलेक्शन किया l

साल 2017 में दीवाली के मौके पर रिलीज़ हुई गोलमाल अगेन ने पहले वीकेंड में 87 करोड़ 60 लाख रूपये का कलेक्शन किया l

टोटल धमाल को वाइल्ड एडवेंचर कॉमेडी का नाम दिया गया है, क्योंकि फिल्म में कई सारे जानवर हैं जिन्हें भारत से बाहर जा कर रियल लोकेशंस पर शूट किया गया है l फिल्म में अजय देवगन की वो भूमिका है जो इससे पहले के भाग में संजय दत्त की रही है। साल 2007 में धमाल बनी थी और बाद में उसका सीक्वल डबल धमाल भी बनाया गया था। इस बार धमाल को टोटल करने में करीब 90 से 100 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं l फिल्म को देश में 3700 और ओवरसीज़ में 786 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है l फिल्म दो घंटे 20 मिनिट की है।

यह भी पढ़ें: Pulwama Terror Attack : अकड़ दिखा रहा है पाक, Indian फिल्मों को लेकर ऐसा करेगा

chat bot
आपका साथी