Box Office:लाल बहादुर शास्त्री पर बनी The Tashkent Files ने की पहले वीकेंड में शानदार कमाई

The Tashkent Files box office collection Day 3 फिल्म द ताशकंद फाइल्स लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर बनी फिल्म नहीं बल्कि उनके मौत के बाद उठे सवालों को लेकर बनाई गई है l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 12:19 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 12:13 PM (IST)
Box Office:लाल बहादुर शास्त्री पर बनी The Tashkent Files ने की पहले वीकेंड में शानदार कमाई
Box Office:लाल बहादुर शास्त्री पर बनी The Tashkent Files ने की पहले वीकेंड में शानदार कमाई

मुंबई। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द ताशकंद फाइल्स The Tashkent Files ने अपनी रिलीज़ के पहले वीकेंड में दो करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर ये साबित कर दिया है कि दर्शकों की अब भी इस बात में दिलचस्पी है कि भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री Lal Bahadur Shastri की मौत को लेकर कोई रहस्य था या नहीं l 

दस करोड़ रूपये से भी कम के बजट में बनी और देश भर में सिर्फ 250 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई द ताशकंद फाइल्स ने अपनी रिलीज़ के पहले वीकेंड में दो करोड़ 20 लाख रूपये का कलेक्शन किया है l फिल्म ने अपनी रिलीज़ के तीसरे दिन यानि रविवार को एक करोड़ रूपये की कमाई की है l फिल्म को पहले दिन 36 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती , श्वेता बसु प्रसाद , पल्लवी जोशी, मंदिरा बेदी और पंकज त्रिपाठी ने काम किया हैं।

यह भी पढ़ें: Box Office: लाल बहादुर शास्त्री पर बनी The Tashkent Files ने दो दिनों में इतने करोड़ कमाये

फिल्म द ताशकंद फाइल्स, लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर बनी फिल्म नहीं बल्कि उनके मौत के बाद उठे सवालों को लेकर बनाई गई है l कहानी एक अखबार की रिपोर्टर रागिनी की, जिसका बॉस उसको 15 दिनों का अल्टीमेटम दे देता है और इस दौरान रागिनी को एक सनसनीखेज रिपोर्ट देनी है। रागिनी को एक कॉल आता है जिसमें एक हिंट दी जाती है कि भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत साधारण नहीं है। गौरतलब है कि लाल बहादुर शास्त्री एक समझौता साइन करने पूर्व सोवियत यूनियन की राजधानी ताशकंद गए थे और समझौता साइन करने के बाद वहीं उनकी मौत हो गई थी। तब से लेकर आज तक शास्त्री जी की मौत को लकार यह कयास हमेशा से लगाया जा रहा है कि शास्त्री जी की मौत कैसे हुई। इस स्टोरी पर रागिनी तहे दिल से काम करना शुरू कर देती है और आगे इस दौरान उसे किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, कुछ इसी ताने-बाने पर आधारित है फिल्म ताशकंद फाइल्स।

chat bot
आपका साथी