अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' तीसरे वीकेंड में भी 'बंटी और बबली 2' पर भारी, हर दिन कमाए इतने करोड़

यशराज बैनर की फिल्म बंटी और बबली 19 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सैफ अली खान रानी मुखर्जी सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ अभिनीत फिल्म को देश में 1800 और ओवरसीज में 700 स्क्रींस पर रिलीज किया गया था।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 04:23 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 07:33 AM (IST)
अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' तीसरे वीकेंड में भी 'बंटी और बबली 2' पर भारी, हर दिन कमाए इतने करोड़
Bunty Aur Babli 2 Vs Sooryavanshi. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी थकने का नाम ही नहीं ले रही। तीसरे वीकेंड में भी फिल्म ने रफ्तार जारी रखी और लगभग 12 करोड़ का बेहतरीन कलेक्शन किया। अगर तीसरे वीकेंड में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखें तो एक बात साफ नजर आती है कि नई रिलीज बंटी और बबली 2 से सूर्यवंशी को कोई खतरा नहीं लगता। बंटी और बबली 2 ओपनिंग वीकेंड होने के बावजूद लगभग 8 करोड़ का कलेक्शन ही कर सकी। आइए, आपको विस्तार से दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े बताते हैं। 

5 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सूर्यवंशी 19 नवम्बर को तीसरे हफ्ते में दाखिल हो गयी। तीसरे वीकेंड में फिल्म ने शुक्रवार को 3.26 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। शनिवार को फिल्म ने 3.77 करोड़ और रविवार को 5.33 करोड़ जमा किये, जिसे मिलाकर फिल्म का 17 दिनों का नेट कलेक्शन 178.60 करोड़ हो चुका है। फिल्म अब 200 करोड़ के पड़ाव से 21.40 करोड़ ही दूर है। 

फिल्म ने दूसरे हफ्ते तक 166.23 करोड़ का नेट कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था, जबकि पहले हफ्ते में 120.67 करोड़ जमा किये थे। सूर्यवंशी को 26.29 करोड़ की ओपनिंग मिली थी, जबकि ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 77.08 करोड़ बटोरे थे।

तीसरे वीकेंड में बंटी और बबली 2 पर भारी सूर्यवंशी

यशराज बैनर की फिल्म बंटी और बबली 19 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ अभिनीत फिल्म को देश में 1800 और ओवरसीज में 700 स्क्रींस पर रिलीज किया गया था। 

बंटी और बबली 2 ने 2.60 करोड़ का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किया, जबकि दूसरे दिन फिल्म सिर्फ 2.50 करोड़ ही बटोर सकी। रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 3.20 करोड़ जमा किये, जो सूर्यवंशी के फ्राइडे कलेक्शंस से भी कम है। सूर्यवंशी ने अपने तीसरे वीकेंड में जहां 12.36 करोड़ जमा किये, वहीं बंटी और बबली 2 सिर्फ 8.30 करोड़ जुटा सकी। जाहिर है कि सूर्यवंशी के लिए बंटी और बबली 2 बहुत बड़ा खतरा साबित होने वाली नहीं है। यहां यह बात भी ध्यान में रखने वाली है कि सूर्यवंशी को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही लगभग 3500 स्क्रींस पर उतारा गया था।

chat bot
आपका साथी