Shaitaan Box Office Day 33: शैतान के काले साए का नहीं खत्म हो रहा असर, एक और नया रिकॉर्ड बनाने की कर ली तैयारी

Shaitaan को सिनेमाघरों में लगे हुए काफी समय बीत चुका है। बीते महीने 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। दुनियाभर में 200 करोड़ की कमाई करने वाली अजय देवगन की फिल्म शैतान इंडिया में अब ये बड़ा आंकड़ा छूने की तैयारी में जुट गई है।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Publish:Wed, 10 Apr 2024 08:25 AM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2024 08:25 AM (IST)
Shaitaan Box Office Day 33: शैतान के काले साए का नहीं खत्म हो रहा असर, एक और नया रिकॉर्ड बनाने की कर ली तैयारी
शैतान बॉक्स ऑफिस पर ये नया आंकड़ा छूने को तैयार

HighLights

  • बॉक्स ऑफिस पर शैतान की पकड़ है मजबूत
  • घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस आंकड़े को छूने को तैयार शैतान
  • बॉक्स ऑफिस पर शैतान का चल रहा है जादू

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन (Ajay Devgn)के लिए साल 2024 की शुरुआत प्रोफेशनल तौर पर काफी अच्छी हुई है। उनकी साल की पहली रिलीज फिल्म 'शैतान' (Shaitaan Box Office) पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में लगे एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन फिल्म का जादू अब भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

दुनियाभर में गदर मचा चुकी शैतान के कलेक्शन में Crew की रिलीज के बाद गिरावट भले ही आई हो, लेकिन इसके बावजूद सिनेमाघरों में फिल्म के कदम मजबूती से जमे हुए हैं। बहुत ही जल्द 100 करोड़ की कमाई करने वाली शैतान अब एक नए आंकड़े को छूने की तैयारी कर चुकी है।

मंगलवार को शैतान का हुआ इतना कलेक्शन

शैतान में अजय देवगन एक बार फिर से ऐसे पिता का किरदार अदा करते हुए दिखाई दिए, जो अपने परिवार को बचाने के लिए काली शक्तियों से भी लड़ गए। फिल्म में उनके किरदार की जितनी सराहना हो रही है, उतनी ही प्रशंसा आर माधवन (R Madhavan) को उनके नेगेटिव किरदार के लिए मिल रही है।

यह भी पढ़ें: Shaitaan Box Office Day 32: हार मानने को तैयार नहीं 'शैतान', OTT पर आने से पहले इतने करोड़ का कर लिया बिजनेस

बड़े मियां छोटे मियां और मैदान के बॉक्स ऑफिस पर आने के बाद शैतान का क्या हाल होगा, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल ये मूवी जमकर पैसा कमा रही है। 32वें दिन पर 3 लाख के आसपास का कलेक्शन करने वाली इस सुपरनैचुरल फिल्म ने मंगलवार को लगभग 4 लाख रुपए का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन हुआ है।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शैतान छू सकती है ये आंकड़ा

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शैतान का 33 दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अब तक टोटल 143.95 करोड़ का नेट कलेक्शन हुआ है, जबकि ग्रॉस मार्केट में इस फिल्म ने पहले ही 169.7 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

दुनियाभर में 200 से ज्यादा की कमाई कर चुकी शैतान इंडिया में अब 150 करोड़ कमाने के बेहद ही नजदीक पहुंच चुकी है। अगर बड़े मियां छोटे मियां और मैदान की रिलीज के बाद थिएटर में ये फिल्म लगी रहती है और इसे थोड़ी भी ऑडियंस मिलती है, तो ये मूवी इस साल की 150 करोड़ में शामिल होने वाली फिल्म बन सकती है।

यह भी पढ़ें: Shaitaan Box Office Day 31: क्रू का बिजनेस खाने फिर लौटा 'शैतान', संडे को फिल्म पर हुई पैसों की बारिश

chat bot
आपका साथी