Box Office: चीन से बजरंगी देने वाला है ख़ुशखबरी, 200 करोड़ अब बस...

बजरंगी भाईजान ने पूरी दुनिया से अब तक 795 करोड़ 27 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है, जिसमें घरेलू बॉक्स ऑफ़िस से 320 करोड़ 34 लाख रूपये भी शामिल हैंl

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Wed, 14 Mar 2018 04:18 PM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 11:48 AM (IST)
Box Office: चीन से बजरंगी देने वाला है ख़ुशखबरी, 200 करोड़ अब बस...
Box Office: चीन से बजरंगी देने वाला है ख़ुशखबरी, 200 करोड़ अब बस...

मुंबई। सलमान खान और हर्षाली मल्होत्रा स्टारर फिल्म बजरंगी भाईजान, भले ही आमिर खान की दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसा जलवा न दिखा सकी हो लेकिन ये फिल्म हॉलीवुड की कई कमाऊ फिल्मों के बीच अपना स्थान मजबूती से बनाते हुए 200 करोड़ के करीब पहुंच रही है।

कबीर खान के निर्देशन में बनी बजरंगी भाईजान ने चीन के बॉक्स ऑफिस 12वें दिन 1.24 मिलियन डॉलर यानि करीब आठ करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने चीन में अब तक 28.65 मिलियन डॉलर यानि 186 करोड़ 23 लाख रूपये की कमाई कर ली है। बजरंगी भाईजान ने 14 करोड़ 63 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और सातवें दिन 100 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया। बड़ी बात ये रही कि ब्लैक पैंथर और चीन की घरेलू फिल्मों के बीच बजरंगी सलमान खान और उनकी मुन्नी हर्षाली मल्होत्रा की इस इमोशनल स्टोरी ने पांचवे स्थान पर लगातार बनाये रखा l फिल्म ने चाइना में शुरुआती दिनों में भारी कमाई नहीं की थी, जिससे इस फिल्म के अच्छे प्रदर्शन की आस ख़त्म हो गई थी लेकिन बजरंगी भाईजान ने बाद में तेज़ी से उड़ान भरी है और माना जा रहा है कि सप्ताह के सामान्य दिनों में ही बजरंगी भाईजान 200 करोड़ रूपये हासिल कर लेगीl आपको बता दें कि बजरंगी भाईजान ने पूरी दुनिया से अब तक 795 करोड़ 27 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है, जिसमें घरेलू बॉक्स ऑफ़िस से 320 करोड़ 34 लाख रूपये का कलेक्शन हुआ और ग्रॉस कलेक्शन 432 करोड़ 46 लाख रूपये है l फिल्म को ओवरसीज से 362 करोड़ 81 लाख रूपये मिले हैं l

यह भी पढ़ें: दुनिया भर में ब्लैक पैंथर का कहर,6500 करोड़ कमाये, पर चीन में बजरंगी..अटल

chat bot
आपका साथी