Box Office: रेस 3 और बाग़ी 2 को पीछे छोड़ 2.0 पहुंची तीसरे नंबर पर, अब इनकी बारी

शंकर के ये फिल्म अब वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 600 करोड़ से आगे पहुंच गई है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 01:46 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 11:54 AM (IST)
Box Office: रेस 3 और बाग़ी 2 को पीछे छोड़ 2.0 पहुंची तीसरे नंबर पर, अब इनकी बारी
Box Office: रेस 3 और बाग़ी 2 को पीछे छोड़ 2.0 पहुंची तीसरे नंबर पर, अब इनकी बारी

मुंबई। रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ के हिंदी डब वर्जन ने अपनी रिलीज़ के 11 दिनों में जबरदस्त कलेक्शन करते हुए 160 रूपये से भी अधिक का कलेक्शन कर लिया है।

शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में 11वें दिन करीब 12 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया। फिल्म 2.0 को अब तक हिंदी वर्जन से 166 करोड़ 75 लाख रुपए का कलेक्शन हासिल हो गया है। ये रविवार फिल्म के लिए बेहद शानदार था। पिछला वीकेंड चार दिनों का था और तब फिल्म को 97 करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन हासिल हुआ है। जबकि तीन दिनों के दूसरे वीकेंड में 27 करोड़ रूपये का कलेक्शन मिला है। 

फिल्म 2.0 ने  रविवार को आये कलेक्शन के साथ सलमान खान की रेस 3 के 166 करोड़ 40 लाख रूपये और टाइगर श्रॉफ की बाग़ी 2 के 164 करोड़ 38 लाख रूपये के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

 फिल्म 2.0 अब इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर आ गई है l इस फिल्म से अधिक संजू  ने  342 करोड़ 53 लाख रूपये और पद्मावत 302 करोड़ 15 लाख रूपये की कमाई की थी l  

ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक फिल्म 2.0 की कमाई का पैटर्न पिछले साल की दिवाली रिलीज़ गोलमाल अगेन की तरह ही चल रहा है। अजय देवगन की उस फिल्म ने पहले हफ़्ते में 136 करोड़ आठ लाख रूपये की कमाई की थी जबकि 2.0 ने आठ दिनों में 139 करोड़ 75 लाख रूपये। दूसरे वीकेंड के बाद गोलमाल अगेन का कलेक्शन 161 करोड़ रूपये हो गया जबकि 2.0 का 163 करोड़ 75 लाख रूपये। गोलमाल अगेन ने 205 करोड़ 70 लाख का लाइफ़ टाइम कलेक्शन किया था और 2.0 उसी राह पर है।

फिल्म को 11 दिनों में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से 90 करोड़ रूपये का कलेक्शन मिला है l 

केरल में फिल्म को 11 दिनों में 20 करोड़ रूपये की कमाई हुई है l 

चेन्नई बॉक्स ऑफ़िस पर कलेक्शन 18 करोड़ 41 लाख तक पहुंच गए हैं और यहां ये फिल्म आज के कलेक्शन के साथ बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ देगी l 

हिंदी में 2.0 करीब 2000 स्क्रीन्स में चल रही है। शंकर के ये फिल्म अब वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 600 करोड़ से आगे पहुंच गई है। फिल्म 2.0 में रजनीकांत अपने साइंटिस्ट और रोबोट के रोल में हैं। अक्षय कुमार को विलेन बनाया गया है। ऐश्वर्या बच्चन की जगह इस बार एमी जैक्सन ने ली है। साथ में सुधांशु पांडे, आदिल हुसैन, कलाभवन शाजॉन और रियाज़ खान का भी रोल है। इस फिल्म को बनाने में 550 करोड़ रूपये का खर्च आया है। ये भारत की सबसे महंगी है।

यह भी पढ़ें: Box Office: इस शनिवार को 2.0 की बम्पर कमाई, रजनी-अक्षय की फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड

chat bot
आपका साथी