धोनी पर बनी फिल्‍म ने तेजी से कमा लिए इतने करोड़

उम्‍मीद के मुताबिक, 'एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' दर्शकों को टिकट खिड़की तक खींचने में कामयाब रही है और इस फिल्‍म ने मंगलवार को भी इतनी कमाई की, जितनी आम फिल्‍मों को रविवार को भी नसीब नहीं हो पातीं।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Wed, 05 Oct 2016 05:06 PM (IST) Updated:Wed, 05 Oct 2016 07:31 PM (IST)
धोनी पर बनी फिल्‍म ने तेजी से कमा लिए इतने करोड़

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई जारी है और यह तेजी से 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है। उम्मीद के मुताबिक, 'एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' दर्शकों को टिकट खिड़की तक खींचने में कामयाब रही है और इस फिल्म ने मंगलवार को भी इतनी कमाई की, जितनी आम फिल्मों को रविवार को भी नसीब नहीं हो पातीं। 'एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' ने मंगलवार को भी 7.52 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और इस तरह इसकी कुल कमाई अब 82.03 करोड़ रुपए हो गई है।

#MSDhoniTheUntoldStory Fri 21.30 cr, Sat 20.60 cr, Sun 24.10 cr, Mon 8.51 cr, Tue 7.52 cr. Total: ₹ 82.03 cr. India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) October 5, 2016

यह भी पढ़ें- नरगिस फाखरी का ये पुराना वीडियो हुआ वायरल, चौंक जाएंगे देख कर!

Photos: बेटी पैदा होने के बाद शाहिद ने मीरा के साथ शेयर की रोमांटिक सेल्फी

इस फिल्म ने शुक्रवार को 21.30 करोड़ रुपए से शानदार शुरुआत की थी और शनिवार व रविवार को क्रमश: 20.60 और 24.10 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। वहीं सोमवार का कलेक्शन 8.51 करोड़ रुपए रहा। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी की मुख्य भूमिका निभाई है और बॉक्स ऑफिस पर प्रतिक्रिया को देख कह सकते हैं कि उनकी मेहनत रंग लाई है।

Photos: बेटी पैदा होने के बाद शाहिद ने मीरा के साथ शेयर की रोमांटिक सेल्फी

वैसे कहा जा रहा है कि यह फिल्म फायदे का सौदा तभी साबित होगी, जब यह 125 करोड़ रुपए कमा लेगी, क्योंकि इसकी लागत काफी ज्यादा है। नीरज पांडे की इस फिल्म में अनुपम खेर ने धोनी के पिता की भूमिका निभाई है, जबकि कियारा आडवाणी पत्नी व दिशा पटानी गर्लफ्रेंड बनी हैं।

यह भी पढ़ें- तस्वीरें: 'द रिंग' के सेट से देखें शाहरुख और अनुष्का का बालकनी रोमांस

chat bot
आपका साथी