बॉक्स-ऑफिस पर 'किल दिल' की बुरी गत

शाद अली की फिल्म 'किल दिल' वीकेंड पर औसत कलेक्शन करने के बाद ज्यादा कमाई नहीं कर पा रही है। वीक डेज में फिल्म के कलेक्शन में कमी आई है। सोमवार को फिल्म की कमाई में शुक्रवार के मुकाबले 50 फीसदी की कमी दर्ज की गई। फिल्म अभी तक सिर्फ

By Monika SharmaEdited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 12:33 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 01:06 PM (IST)
बॉक्स-ऑफिस पर 'किल दिल' की बुरी गत

मुंबई। शाद अली की फिल्म 'किल दिल' वीकेंड पर औसत कलेक्शन करने के बाद ज्यादा कमाई नहीं कर पा रही है। वीक डेज में फिल्म के कलेक्शन में कमी आई है। सोमवार को फिल्म की कमाई में शुक्रवार के मुकाबले 50 फीसदी की कमी दर्ज की गई।

फिल्म अभी तक सिर्फ 29 करोड़ रुपये ही बटोर सकी है। आज सैफ अली खान की फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' आज रिलीज हो गई है, जिससे यशराज बैनर की फिल्म 'किल दिल' के वीकेंड में कोई खास कलेक्शन करने की उम्मीद नहीं है। वीकेंड तक फिल्म के ज्यादा से ज्यादा 35 करोड़ बटोरने की उम्मीद है।

'किल दिल' में रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा, गोविंदा और अली जफर मुख्य किरदारों में हैं।

पढ़ेंः फिल्म रिव्यूः किल दिल(3 स्टार)

पढ़ेंः फिल्म रिव्यूः हैप्पी एंडिंग (2.5 स्टार)

chat bot
आपका साथी