Karthikeya 2 Box Office Collection: कार्तिकेय 2 ने कमाए सवा 11 करोड़ रुपए, RGV ने बताया RRR और KGF 2 से भी बड़ी फिल्म

Karthikeya 2 Box Office Collection कार्तिकेय 2 ने अपने रिलीज के दूसरे सप्ताह भी हिंदी बेल्ट में काफी अच्छा परफॉर्म किया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सवा 11 करोड़ रुपए का व्यापार कर चुकी हैl जोकि अन्य फिल्मों के मुकाबले काफी अच्छा हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 21 Aug 2022 07:12 PM (IST) Updated:Sun, 21 Aug 2022 07:12 PM (IST)
Karthikeya 2 Box Office Collection: कार्तिकेय 2 ने कमाए सवा 11 करोड़ रुपए, RGV ने बताया RRR और KGF 2 से भी बड़ी फिल्म
Karthikeya 2 Box Office Collection: कार्तिकेय 2 को काफी पसंद किया जा रहा हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Karthikeya 2 Box Office Collection: तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 सिनेमाघरों में 13 अगस्त को रिलीज हुई हैl दूसरे सप्ताह भी सिनेमाघरों में फिल्म विजेता साबित हुई हैl इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने दूसरे सप्ताह तक सवा ₹11 करोड़ का बिजनेस किया हैl

रामगोपाल वर्मा ने कार्तिकेय 2 के निर्देशक चंदू मोंडेटी की सराहना की है

रामगोपाल वर्मा ने फिल्म के निर्देशक चंदू मोंडेटी की सराहना की हैl साथ ही उन्होंने निर्देशक की तुलना आरआरआर फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली से की हैl तरण आदर्श ने कार्तिकेय 2 के नए नंबर जारी किए हैंl उन्होंने कहा है कि कार्तिकेय 2 हिंदी बेल्ट में अच्छा कर रही हैl इस फिल्म ने कुल सवा 11 करोड़ रुपये का व्यापार किया हैl कार्तिकेय 2 में निखिल की अहम भूमिका हैl इस फिल्म ने पहले सप्ताह में वर्ल्ड वाइड ₹48 करोड़ का व्यापार किया थाl यह फिल्म 2014 में आई फिल्म कार्तिकेय का सीक्वल हैl फिल्म में अनुपमा परमेश्वरन और अनुपम खेर की भी अहम भूमिका हैl

. @actor_nikhil ‘s #karthikeya2 produced by @abhishekofficl on 2nd Friday doing DOUBLE COLLECTIONS of #AamirKhan ‘s #LSJ and @AkshayKumar ‘s #RakshaBandhan proves on ROI,K2 is BIGGER BLOCKBUSTER than @ssrajamouli ‘s #RRR and @Prashant_neel ‘s #KGF2 ..CONGRATS to @chandoomondeti

— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 20, 2022

कार्तिकेय 2 ने दूसरे सप्ताह में सवा 11 करोड़ रुपये का व्यापार किया है

रामगोपाल वर्मा ने निर्देशक की सराहना करते हुए कहा, 'एक्टर निखिल की कार्तिकेय 2 जिसका निर्माण अभिषेक ने किया हैl आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, अक्षय कुमार की रक्षाबंधन के मुकाबले यह फिल्म दूसरे सप्ताह भी डबल कलेक्शन कर रहा हैl जो यह दर्शाता है कि कार्तिकेय 2 आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2 से भी बड़ी ब्लॉकबस्टर हैl निर्देशक चंदू को बधाईl'

Veryyy few films stay in your heart and mind, much after the screening has ended... #Karthikeya2 is that special film... This is one film that deserves all the love, adulation and accolades... Strongly recommended!... Awaiting #Karthikeya3.#Xclusiv clip from #Karthikeya2... pic.twitter.com/Dy6CYhd4gV— taran adarsh (@taran_adarsh) August 21, 2022

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है

गौरतलब है कि आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा फॉरेस्ट गम्प की अधिकारिक रीमेक हैl फिल्म में करीना कपूर की भी अहम भूमिका हैl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैl वहीं अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू की दोबारा भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई हैl वहीं अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई हैl गौरतलब है कि आरआरआर ने 175 करोड़ रुपए का व्यापार किया थाl

#Karthikeya2 is unstoppable in the #Hindi belt... Posts fantastic numbers on [second] Sat... From ₹ 7 lacs [on Day 1] to ₹ 3.04 cr [on Day 8], the growth is mind-boggling... [Week 2] Fri 2.46 cr, Sat 3.04 cr. Total: ₹ 11.25 cr. #India biz. HINDI version. pic.twitter.com/6fgdE9wpCD— taran adarsh (@taran_adarsh) August 21, 2022

chat bot
आपका साथी