ग्रैंड मस्ती ने कमाए 100 करोड़

आखिरकार इंद्र कुमार की फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर ही लिया। रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय और आफताब शिवदसानी जैसे सितारों की यह एडल्ट कॉमेडी फिल्म ने रिलीज होने के 23 दिन के बाद 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाई।

By Edited By: Publish:Sun, 06 Oct 2013 10:48 AM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2013 02:26 PM (IST)
ग्रैंड मस्ती ने कमाए 100 करोड़

नई दिल्ली। आखिरकार इंद्र कुमार की फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर ही लिया। रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय और आफताब शिवदसानी जैसे सितारों की यह एडल्ट कॉमेडी फिल्म ने रिलीज होने के 23 दिन के बाद 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाई।

चेन्नई एक्सप्रेस से आगे निकली ग्रैंड मस्ती

लगभग 31 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में इस शामिल होने वाली पांचवीं फिल्म बन गई। इससे पहले यह कारनामा चेन्नई एक्सप्रेस, ये जवानी है दीवानी, भाग मिल्खा भाग और रेस 2 कर चुकी है। खास बात यह है इस फिल्म से 100 करोड़ कमाने की उम्मीद किसी को नहीं थी। समीक्षकों ने तो इस फिल्म को पूरी तरह खारिज कर दिया था।

ग्रैंड मस्ती की सफलता से कौन है खुश?

रणबीर कपूर की फिल्म बेशरम के रिलीज होने के बाद ग्रैंड मस्ती कोई खास कलेक्शन तो नहीं कर पा रही थी, लेकिन यह दो दिन पहले ही तय हो गया था कि यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी