Dunki Worldwide Collection: 'टाइगर 3' को पीछे छोड़ने के बेहद करीब 'डंकी', वर्ल्डवाइड इतनी हुई फिल्म की कमाई

Dunki Worldwide Collection शाह रुख खान और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म डंकी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस किया। वहीं अगर इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जल्द ही यह मूवी सलमान खान की सुपरहिट फिल्म को पीछे छोड़ने वाली है। मेकर्स ने इसका 25 दिन का कलेक्शन शेयर कर दिया है।

By Rajshree VermaEdited By: Publish:Mon, 15 Jan 2024 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jan 2024 09:00 PM (IST)
Dunki Worldwide Collection: 'टाइगर 3' को पीछे छोड़ने के बेहद करीब 'डंकी', वर्ल्डवाइड इतनी हुई फिल्म की कमाई
Dunki Worldwide Collection day 25 (Photo Credit: Instagram)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Worldwide Collection: शाह रुख खान और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'डंकी' को रिलीज हुए जल्द एक महीना पूरा होने वाला है। इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।

अब 'डंकी' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं। चलिए जानते हैं शाह रुख खान की इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 25वें दिन कितने करोड़ तक पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: The Academy ने शेयर किया DDLJ के फेमस गाने का वीडियो, खुशी से झूम उठे Shah Rukh Khan के फैंस

25वें दिन 'डंकी' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। अब कुछ समय पहले रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर 'डंकी' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़ों की ताजा जानकारी शेयर की है।

इस पोस्ट के अनुसार, शाह रुख खान की इस फिल्म ने रिलीज के 25वें दिन पूरी दुनिया में अभी तक करीब 460.70 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इन आंकड़ों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ये मूवी वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में जल्द 500 करोड़ के कल्ब में शामिल हो सकती है।

टूटने वाला है 'टाइगर 3' का रिकॉर्ड?

अगर फिल्म 'डंकी' इसी तरह कमाई के मामले में आगे बढ़ती रही, तो यह जल्द ही आने वाले दिनों में सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर 3' का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ सकती है। सैकनलिक की रिपोर्ट के अनुसार, 'टाइगर 3' ने वर्ल्डवाइड 464 करोड़ का बिजनेस किया है।

डंकी का सफर नहीं होगा आसान

हालांकि, 'डंकी' का यह सफर इतना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि इस समय सिनेमाघरों में तेजा सज्जा की 'हनु मैन', विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की 'मैरी क्रिसमस', महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' और धनुष की 'कैप्टन मिलर' समेत कई फिल्में लगी हुई हैं, जो हर दिन अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Guntur Kaaram: 'गुंटूर कारम' देखने को बेताब Shah Rukh Khan, महेश बाबू के लिए कही ये बात

chat bot
आपका साथी