Avatar The Way of Water: ओपनिंग वीकेंड में दुनियाभर में 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई का अनुमान!

Avatar The Way of Water अवतार द वे ऑफ वाटर 16 दिसंबर को पूरे विश्व में रिलीज हो रही है। इस फिल्म की ओपनिंग वीकेंड की कमाई 4 हजार करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है। सभी इसे लेकर बहुत उत्साहित है।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Dec 2022 04:59 PM (IST) Updated:Wed, 14 Dec 2022 04:59 PM (IST)
Avatar The Way of Water: ओपनिंग वीकेंड में दुनियाभर में 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई का अनुमान!
Avatar The Way of Water: अवतार फिल्म जल्द रिलीज होनेवाली है।

दिल्ली जेएनएन। Avatar The Way of Water: अवतार द वे ऑफ वाटर 16 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं। इस फिल्म को लेकर अनुमान है कि अकेले चीन में इसकी ओपनिंग वीकेंड की कमाई 100 मिलियन डॉलर हो सकती है। यह डिज्नी की अब तक की सबसे बड़ी ग्लोबल रिलीज फिल्म है। इस फिल्म को बनाने में एक दशक से ज्यादा लंबा समय लगा है। जेम्स कैमरून की साई-फाई एडवेंचर फिल्म है। यह 16 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।

अवतार द वे ऑफ वाटर 2009 में आई फिल्म का सीक्वल है 

यह 2009 में आई फिल्म का सीक्वल है जो कि अपने जमाने में हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी थी। अब अवतार द वे ऑफ वाटर के ओपनिंग वीकेंड में 525 मिलियन डॉलर की कमाई करने का अनुमान लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि जेम्स कैमरून की फिल्म विश्व में 52000 से ज्यादा स्क्रीन्स में एक साथ रिलीज हो रही है जोकि अवेंजर्स एंडगेम से ज्यादा है। यूएस बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ओपनिंग वीकेंड में 150 मिलियन से 175 मिलियन डॉलर की कमाई कर सकती है जो कि 2009 में आई फिल्म के मुकाबले 2 गुना है।

यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: रणवीर सिंह की अर्चना पूरन सिंह के कपड़ों पर नजर, कहा, 'मेरे कपड़े भी...'

अवतार द वे ऑफ वाटर की ओवरसीज में 350 मिलियन से ज्यादा की कमाई हो सकती है

डेटलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, 'फिल्म की यूएस में रियल बुकिंग 38 मिलियन की है जोकि टॉप गन मार्वरिक से भी ज्यादा है। हालांकि यह ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर और डॉक्टर स्ट्रेंज मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस से कम है।' इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि अवतार द वे ऑफ वाटर की ओवरसीज में 350 मिलियन से ज्यादा की कमाई हो सकती है। वहीं 100 मिलियन डॉलर की कमाई चीन से हो सकती हैं। इसके पीछे कारण यह है कि चीन में हाल ही में कोरोना के बाद दोबारा से सिनेमाघर खुलने लगे हैं। वहीं फिल्म के रिव्यु से एंबार्गो हटा दिया गया है। सोमवार को हॉलीवुड में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ।

यह भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez ने कभी नोरा फतेही को कटरीना कैफ से अच्छा बेली डांसर बताया था, अब कोर्ट में चल रहा है केस

अवतार का दूसरा भाग द वे ऑफ वाटर 13 वर्ष वर्षों के बाद रिलीज हो रहा है

13 वर्ष वर्षों के बाद अवतार का दूसरा भाग द वे ऑफ वाटर रिलीज हो रहा है। इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है। फिल्म के रिव्यु काफी शानदार बताए जा रहे हैं। वहीं फिल्म से सैम वर्थिंग्टन, जॉय सल्डाना की वापसी हो रही है। वहीं केट विंसलेट भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 16 दिसंबर को 3डी में रिलीज हो रही है। भारतीय आंकड़ों के अनुसार 525 मिलियन डॉलर 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हैं। 

chat bot
आपका साथी