Box Office: 'डैडी' को लेकर दर्शकों में नहीं जोश, दूसरे दिन कलेक्शंस में मामूली बढ़त

सोशल मीडिया में 'डैडी' की काफ़ी हाइप थी, मगर लगता है कि सोशल मीडिया के लाइक्स सिनेमाहाल के फुटफॉल्स में तब्दील नहीं हो सके।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Publish:Sun, 10 Sep 2017 03:50 PM (IST) Updated:Mon, 11 Sep 2017 02:24 PM (IST)
Box Office: 'डैडी' को लेकर दर्शकों में नहीं जोश, दूसरे दिन कलेक्शंस में मामूली बढ़त
Box Office: 'डैडी' को लेकर दर्शकों में नहीं जोश, दूसरे दिन कलेक्शंस में मामूली बढ़त

मुंबई। बॉक्स ऑफ़िस की हालत एक बार फिर ख़राब हो गयी है। इस हफ़्ते रिलीज़ हुईं दोनों फ़िल्में 'पोस्टर बॉयज़' और 'डैडी' उम्मीद के मुताबिक़ कलेक्शन नहीं कर सकी हैं। 

'पोस्टर बॉयज़' ने जहां दो दिन में 4.15 करोड़ जमा किये हैं, वहीं 'डैडी' 2.80 ही जमा कर सकी है। ट्रेड सर्किट ने जो आंकड़े जारी किये हैं, उनके हिसाब से 'डैडी' दूसरे 1.55 करोड़ ही इकट्ठा कर सकी। अशीम अहलूवालिया डायरेक्टेड 'डैडी' गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की बायोपिक फ़िल्म है, जिसमें अर्जुन रामपाल ने लीड रोल निभाया। फ़िल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि अर्जुन के काम की सभी ने तारीफ़ की। 'डैडी' को अर्जुन ने सह-लेखन करने के साथ प्रोड्यूस भी किया है। फ़िल्म को प्रमोट करने में भी उन्होंने ख़ूब मेहनत की।

यह भी पढ़ें: पोस्टर बॉयज़ के कलेक्शंस ने दूसरे दिन खाया टप्पा, इतने फ़ीसदी का उछाल

सोशल मीडिया में 'डैडी' की काफ़ी हाइप थी, मगर लगता है कि सोशल मीडिया के लाइक्स सिनेमाहाल के फुटफॉल्स में तब्दील नहीं हो सके। नुक़सान से बचने के लिए फ़िल्म को अभी काफ़ी ज़ोर लगाना होगा। हालांकि, 'पोस्टर बॉयज़' को मिली माउथ पब्लिसिटी से 'डैडी' की राह मुश्किल हो सकती है।

chat bot
आपका साथी