एक्ट्रेस हेजल कीच ने एक कंपनी पर लगाया ये गंभीर आरोप

क्रिकेटर युवराज सिंह की मंगेतर अभिनेत्री हेजस कीच ने वेस्टर्न यूनियन कैश ट्रांसफर फर्म पर उनके साथ धार्मिक आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया।

By Suchi SinhaEdited By: Publish:Wed, 31 Aug 2016 06:19 PM (IST) Updated:Wed, 31 Aug 2016 06:54 PM (IST)
एक्ट्रेस हेजल कीच ने एक कंपनी पर लगाया ये गंभीर आरोप

नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' से सुर्खियां बटोरनें वाली हेजल कीच जल्द ही टीम इंडिया के धुरंदर खिलाड़ी युवराज सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधनें वाली हैं, लेकिन हेजल इन दिनों अपने कुछ ट्वीट्स को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने वेस्टर्न यूनियन कैश ट्रांसफर फर्म पर उनके साथ धार्मिक आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया।

अल्का याग्निक की बेटी से अफेयर की खबरों पर राहुल वैद्य ने तोड़ी चुप्पी

हेजल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैंने जयपुर के Western Union के मिस्टर पीयूष शर्मा जैसा 'नस्लीय' भेदभाव करने वाले इंसान आज तक नहीं देखा। उन्होंने मुझे पैसे देने से इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि उन्हें मेरा नाम पूरी तरह से 'हिंदू' वाला नहीं लग रहा था।

Mr Peeyush Sharma @WesternUnion in Jaipur is the most racist person ive met and refused to give money because my name is not "Hindu" enough

— Hazel Keech (@hazelkeech) August 30, 2016

इसके साथ ही उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'मेरा नाम हेजल कीच है। मेरा जन्म हिंदू घर में हुआ। वहीं पली-बढ़ी हूं। फिर भी WesternUnion मुझे पैसे दें या नहीं इसका क्या मतलब।'

इस विवाद को बढ़ता देख हेजल के मंगेतर युवराज भी कूद पड़े, उन्होंने ट्वीट कर लिखा,'यह बेहद चौंकाने वाला व्यवहार था। क्या हम सभी का इंसान होना ही काफी नहीं है। 'नस्ली' भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'

shocking behaviour this is @WesternUnion We all are human beings is that not enough racial discrimination will not be tolerated @hazelkeech

— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) August 30, 2016

रणबीर कपूर ने बताया, कब हुआ था कट्रीना कैफ से पहली बार प्यार!

गौरतलब है कि युवराज और हेजल ने पिछले साल नवंबर में इंडोनेशिया के शहर बाली में सगाई की थी। दोनों ने अपनी सगाई को सीक्रेट रखा था लेकिन सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद दोनों ने इसे स्वीकार कर लिया था।

chat bot
आपका साथी