जानें कौन हैं यामी गौतम के पति आदित्य धर ? जिनके साथ एक्ट्रेस ने की गुपचुप शादी

यामी ने कल यानी 4 जून को सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी शादी का एलान किया। उन्होंने अपनी शादी की एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर सम्पन्न होने का एलान किया। इस तस्वीर के सामने आते ही फैंस और स्टार्स उन्हें नए जीवन की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 09:41 AM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 09:41 AM (IST)
जानें कौन हैं यामी गौतम के पति आदित्य धर ? जिनके साथ एक्ट्रेस ने की गुपचुप शादी
Photo Credit - Aditya Dhar Instagram Photo Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम के अचानक ही शादी की खबर से उनके फैंस शॅक्ड हैं। यामी ने न सिर्फ अपने फैंस बल्कि हर किसी को अपनी शादी की न्यूज से चौंका दिया है। यामी ने कल यानी 4 जून को सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी शादी का एलान किया। उन्होंने अपनी शादी की एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर सम्पन्न होने का एलान किया। इस तस्वीर के सामने आते ही फैंस और स्टार्स उन्हें नए जीवन की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। लेकिन सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर यामी ने किससे शादी है वो कौन हैं? तो चहिए जानते हैं यामी गौतम के पति के बारे में आखिर वो कौन हैं?

 

View this post on Instagram

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

कौन हैं यामी गौतम के पति?  

एक्ट्रेस यामी गौतम ने फ़िल्म निर्देशक आदित्य धर के साथ सात फेरे लिये हैं। आदित्य धर कोई और नहीं बल्कि फ़िल्म उरी- द सर्जीकल स्ट्राइक के निर्देशक हैं। आदित्य ने ही यामी को अपनी डेब्यू फ़िल्म उरी- द सर्जीकल स्ट्राइक में निर्देशित किया था। आदित्य का जन्म 12 मार्च 1983 को दिल्ली में हुआ। वो एक लेखक, लिरिक्स राइटर और निर्देशक हैं। आदित्य ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 2006 में वो मुंबई आए थे और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत की।

 

View this post on Instagram

A post shared by Aditya Dhar (@adityadharfilms)

आदित्य का फिल्मी करियर

आदित्य ने फिल्म ‘काबुल एक्सप्रेस’, ‘हाल-ए-दिल’, ‘वन टू थ्री’ और ‘डैडी कूल’ के लिए लिरिक्स लिखे हैं। वहीं उन्होंने फिल्म ‘आक्रोश’ और ‘तेज’ में उनके ही लिखे डायलॉग थे। अगर उनकी आने वाली फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ लेकर आ रहे हैं। एक बार फिर से वो विक्की कौशल के साथ काम करेंगे। इसके अलावा इस फिल्म में सारा अली खान की भी मुख्य भूमिका है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Aditya Dhar (@adityadharfilms)

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का मिला अवॉर्ड

वहीं अगर आदित्य की फिल्म 'उरी' की बात करें इस फिल्म में यामी गौतम के अलावा विक्की कौशल अहम रोल में थे। इस फिल्म ने सिनेमा जगत में एक अलग ही स्थान हासिल किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए रिकॉर्ड कायम किए। आदित्य को अपनी पहली फिल्म के लिए ही सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया। ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ में यामी गौतम एक रॉ एजेंट की भूमिका में थीं।

chat bot
आपका साथी