क्या अजय कर पाएंगे काजोल की इस काम में मदद..

अभिनेत्री काजोल पिछले लंबे अर्से से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं लेकिन इस दौरान वे विज्ञापन फिल्मों और बच्चों के साथ व्यस्त रहीं। अब खबर है कि वह बेसब्री से एक अच्छी स्क्रिप्ट के इंतजार में हैं। यूं तो उनके पास काफी सारी अच्छी पटकथाएं नियमित तौर पर पढ़ने व सुनने को आती रहती हैं लेकिन काजोल इनमें से एक भी करने क

By Edited By: Publish:Sun, 23 Jun 2013 01:26 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2013 01:26 PM (IST)
क्या अजय कर पाएंगे काजोल की इस काम में मदद..

नई दिल्ली। अभिनेत्री काजोल पिछले लंबे अर्से से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं लेकिन इस दौरान वे विज्ञापन फिल्मों और बच्चों के साथ व्यस्त रहीं। अब खबर है कि वह बेसब्री से एक अच्छी स्क्रिप्ट के इंतजार में हैं।

यूं तो उनके पास काफी सारी अच्छी पटकथाएं नियमित तौर पर पढ़ने व सुनने को आती रहती हैं लेकिन काजोल इनमें से एक भी करने के मूड में नहीं हैं। उनसे जुड़े सूत्र बताते हैं कि काजोल भविष्य में कुछ बेहद चुनिंदा भूमिकाएं ही करना चाहती हैं और ऐसी ही किसी खास भूमिका के इंतजार में हैं। यह खास भूमिका किसी पीरियड फिल्म या ऐतिहासिक किरदार की हो सकती है क्योंकि काजोल ने अभी तक किसी पीरियड फिल्म में काम नहीं किया है।

उनकी यही तलाश थी जिसकी वजह से उन्होंने करण जौहर की फिल्म में काम करने से मना कर दिया। आपको याद होगा कि सिनेमा के सौ साल पूरे होने पर बॉम्बे टॉकीज नामक जो फिल्म बनाई गई थी उसमें करीबी दोस्त होने के बावजूद काजोल ने करण के हिस्से वाली फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। उनका मानना था कि आधे घंटे की फिल्म में उनकी क्षमताओं का भरपूर उपयोग नहीं हो पाएगा। बाद में वह किरदार रानी मुखर्जी ने निभाया।

सूत्र बताते हैं कि काजोल को बॉम्बे टॉकीज छोड़ने का कोई मलाल नहीं है क्योंकि जल्द ही वे किसी बड़ी भूमिका के साथ दर्शकों के सामने हाजिर हो सकती हैं और इस काम में उनकी मदद उनके पति अजय देवगन कर रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि सुपरस्टार पति की मदद से क्या काजोल फिर से सुपर स्टार अभिनेत्री का तमगा हासिल कर पाती हैं?

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी