अमिताभ बच्‍चन की अपील, भूकंप पीड़ितों की करें हरसंभव मदद

नेपाल में आए भयंकर भूकंप के बाद वहां के लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड खड़ा हो गया है। अमिताभ बच्‍चन का कहना है कि नेपाल में भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी को हरसंभव मदद करनी चाहिए। हालांकि बिग बी का साथ ही यह भी कहना है

By Tilak RajEdited By: Publish:Wed, 29 Apr 2015 09:56 AM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2015 10:04 AM (IST)
अमिताभ बच्‍चन की अपील, भूकंप पीड़ितों की करें हरसंभव मदद

मुंबई। नेपाल में आए भयंकर भूकंप के बाद वहां के लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड खड़ा हो गया है। अमिताभ बच्चन का कहना है कि नेपाल में भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी को हरसंभव मदद करनी चाहिए। हालांकि बिग बी का साथ ही यह भी कहना है कि वह अपनी बात किसी से जबरदस्ती मनवा नहीं सकते।

इसे भी पढ़ें: नेपाल भूकंप पीडि़तों की मदद को आगे आया बॉलीवुड

अमिताभ के अलावा अनिल कपूर, दीया मिर्जा और वीर दास जैसे सितारों ने अपने फैन्स और दोस्तों से दिल खोलकर भूकंप पीडि़तों की मदद करने का आग्रह किया है। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'हां, वे कहते हैं कि 'शो चलता रहना चाहिए' की तर्ज पर जिंदगी भी चलती रहनी चाहिए। लेकिन दिल कहीं न कहीं इससे सहमत नहीं है। ईश्वर कृपा करके दया करो।'

साथ ही बिग बी ने लिखा, 'जल्द ही जब सब शांत और व्यवस्थित हो जाए, तो हमें अपने पीड़ित भाइयों एवं बहनों की मदद के लिए जो बन पड़े, करना चाहिए।'

इसे भी पढ़ें: नेपाल भूकंप को लेकर मनीषा कोइराला ने जारी की ये चेतावनी

गौरतलब है कि शनिवार सुबह नेपाल में आए भूकंप ने चार हजार से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला दिया और हजारों को घायल कर दिया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.9 आंकी गई थी।

इधर फिल्म 'रंग दे बसंती' से सुर्खियों में आए कुणाल कपूर ने ट्विटर पर 'केटो' नाम से एक ऑनलाइन अभियान की शुरुआत की है, जिससे कई बॉलीवुड सितारे जुड़ गए है।

पामेला एंडरसन ने हाथियों के लिए केरल के सीएम को किया ई-मेल

chat bot
आपका साथी