देखें मधुर भंडारकर की फिल्‍म 'कैलेंडर गर्ल्‍स' का हॉट ट्रेलर

आखिरकार मधुर भंडारकर की फिल्‍म 'कैलेंडर गर्ल्‍स' का हॉट एंड सिजलिंग ट्रेलर रिलीज हो ही गया। ढाई मिनट के इस ट्रेलर में पांच मॉडल्‍स की जिंदगी और मॉडलिंग इंडस्‍ट्री की चकाचौंध भरी दुनिया को दिखाया गया है। मधुर भंडारकर ने ट्विटर पर इस ट्रेलर का लिंक शेयर करते हुए लिखा

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Tue, 18 Aug 2015 04:16 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2015 08:06 AM (IST)
देखें मधुर भंडारकर की फिल्‍म 'कैलेंडर गर्ल्‍स' का हॉट ट्रेलर

मुंबई। आखिरकार मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' का हॉट एंड सिजलिंग ट्रेलर रिलीज हो ही गया। ढाई मिनट के इस ट्रेलर में पांच मॉडल्स की जिंदगी और मॉडलिंग इंडस्ट्री की चकाचौंध भरी दुनिया को दिखाया गया है। मधुर भंडारकर ने ट्विटर पर इस ट्रेलर का लिंक शेयर करते हुए लिखा है 'इंतजार खत्म हुआ'।

वैसे मधुर भंडारकर पहले ही मॉडलिंग इंडस्ट्री पर 'फैशन' फिल्म बना चुके हैं। उन्हें महिला केंद्रीत फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। साथ ही वो अपनी फिल्मोें में जाने-पहचाने चेहरों को ही लेते हैं, मगर इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया है। फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' में उन्होंने क्यारा दत्त, अकांक्षा पुरी, अवनी मोदी, सतरुपा और रुही सिंह जैसे पांच नए चेहरों को मौका दिया है। यह फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

chat bot
आपका साथी