बेटी संग दिखाई दीं एक्ट्रेस लारा दत्ता, देखिए तस्वीरें

मुंबई एयरपोर्ट पर लारा दत्ता अपनी बेटी और पति महेश भूपती के साथ स्पॉट की गईं।

By Rahul soniEdited By: Publish:Sat, 12 Aug 2017 06:01 PM (IST) Updated:Sun, 20 Aug 2017 10:49 AM (IST)
बेटी संग दिखाई दीं एक्ट्रेस लारा दत्ता, देखिए तस्वीरें
बेटी संग दिखाई दीं एक्ट्रेस लारा दत्ता, देखिए तस्वीरें

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों स्टारकिड्स का जलवा है। जब भी स्टारकिड्स अपने पैरेंट्स के साथ दिखाई देते हैं तो उनकी फोटोज़ काफी वायरल होने लगती है। खैर, हम आपको बताने जा रहे हैं एक और स्टारकिड के बारे में। 

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस लारा दत्ता  भूपती हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। लेकिन वह अकेली नहीं थीं। उनके साथ थे उनके हसबैंड महेश भूपती और बेटी सायरा। जी हां, तो आइए आपको दिखाते हैं लारा दत्ता की फैमिली की कुछ तस्वीरें। 

यह भी पढ़ें: संजय दत्त का पसंदीदा ऑटो रिक्शावाला जा सकता है बिग बॉस 11 में

एयरपोर्ट पर जब लारा स्पॉट की गईं तो यह तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। इसमें वह अपने डॉक्यूमेंट्स अरेंज करते दिखाई दे रही हैं। 

इस तस्वीर में आप लारा की बेटी सायरा और पति महेश भूपती को भी देख सकते हैं। 

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बेटी सायरा के हाथ में छोटी सी डॉल है जिसके साथ वह काफी खुश नज़र आ रही हैं।

लारा की बेटी सायरा पहले से और ज्यादा क्यूट नज़र आ रही हैं। 

अरे यह क्या, सारा ने तो आंखे बंद कर ली। हो सकता है कि कैमरे के फ्लैश के कारण उनकी आंखें बंद हो रही हों। खैर बात जो भी हो सारा, आप वाकई क्यूट स्टार किड्स की लिस्ट में टॉप पर आती हैं। 

लारा की बेटी सायरा इस मौके पर काफी खुश दिखाई दीं। खुश हो भी क्यों न, चूंकि वह तो पापा-मम्मी के साथ आउटिंग पर जो जा रही हैं। 

chat bot
आपका साथी