अमेरिका में इलाज करवा रहे ऋषि कपूर की अब हो गयी ऐसी हालत, पापा से मिलने पहुंचे रणबीर!

इस तस्वीर में ऋषि मुस्कुरा तो रहे हैं मगर उनकी कमज़ोरी और चेहरे पर ब्लैक स्पॉट गंभीर बीमारी का साफ़ संकेत दे रहे हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 11:59 AM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 08:11 AM (IST)
अमेरिका में इलाज करवा रहे ऋषि कपूर की अब हो गयी ऐसी हालत, पापा से मिलने पहुंचे रणबीर!
अमेरिका में इलाज करवा रहे ऋषि कपूर की अब हो गयी ऐसी हालत, पापा से मिलने पहुंचे रणबीर!

मुंबई। वेटरन एक्टर ऋषि कपूर कई महीनों से अमेरिका में किसी गंभीर बीमारी का इलाज़ करवा रहे हैं। ऋषि जब इलाज करवाने अमेरिका गये थे तो उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए इसकी सूचना अपने फ़ैंस तक पहुंचायी थी, मगर बीमारी का खुलासा नहीं किया था। हालांकि तस्वीरों के ज़रिए ऋषि का हेल्थ अपडेट लगातार मिलता रहता है। अब एक ऐसी तस्वीर आयी है, जिसमें ऋषि की हालत देखकर आपका दिल पिघल जाएगा।

इस तस्वीर में ऋषि मुस्कुरा तो रहे हैं, मगर उनकी कमज़ोरी और चेहरे पर ब्लैक स्पॉट गंभीर बीमारी का साफ़ संकेत दे रहे हैं। इस तस्वीर को नीतू कपूर ने पोस्ट किया है और इसके साथ लिखा है- जब आप थोड़ा निराश महसूस कर रहे हों तो ज़रा सी पॉज़िटिविटी भी एक सुखद एहसास दे जाती है। इस तस्वीर में बेटे रणबीर कपूर भी हैं, जो विंक कर रहे हैं। रणबीर हाल ही में अमेरिका ऋषि से मिलने पहुंचे हैं।

 

View this post on Instagram

That amazing feeling in your lows when there is Positivity 💃🏻Happiness 😁Love 🥰 and that Wink 😜!!!!

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on Apr 3, 2019 at 8:29pm PDT

इस तस्वीर में ऋषि की चिरपरिचित मुस्कुराहट देखी जा सकती है, मगर इस मुस्कुराहट के पीछे का दर्द भी महसूस किया जा सकता है। क्लीन शेव रहने वाले ऋषि की दाढ़ी बढ़ी हुई है और आंखों और चेहरे के एक तरफ डार्क स्पॉट भी हैं। एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था कि पापा उनसे पूछते हैं कि लौटने पर बॉलीवुड में काम मिलेगा या नहीं। यह ऋषि का सेंस ऑफ़ ह्यूमर हो सकता है और अपने पसंदीदा काम से दूर होने का दर्द भी। 

पिछले महीने रणधीर कपूर और करिश्मा कपूर भी ऋषि से मिलने अमेरिका पहुंचे थे, तब ऋषि के चेहरे पर ताज़गी नज़र आयी थी।

 

View this post on Instagram

The bestest brothers ever 💕 their conversation is only food though 🙈🤪🙄 #family #bond #forever

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on Mar 18, 2019 at 9:15pm PDT

परिवार के बाक़ी सदस्य भी समय-समय पर ऋषि का हालचाल जानने उनके पास जाते रहते हैं। नीचे की तस्वीर में ऋषि की दोनों बहनें और नीतू कपूर को देखा जा सकता है।

 

View this post on Instagram

One of the Quintet leaves !! Will miss you @rimosky 🤗 will soon be on the same flight back 🤞🙏

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on Mar 5, 2019 at 8:20pm PST

फरवरी में आमिर ख़ान भी ऋषि कपूर से मिलने अमेरिका गये थे। तब नीतू ने लिखा था कि आमिर ने कई घंटे उनके साथ बिताए और मस्ती-मज़ाक किया। वो सच में सुपरस्टार हैं।

 

View this post on Instagram

It’s not how many hours one spends with a person it’s how much u give in that time !!! Aamir gave so much n more Love Respect Warmth Laughter !! He is a true superstar ❤️💕🤗

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on Feb 20, 2019 at 6:06pm PST

chat bot
आपका साथी