'बाहुबली2' ने दुनियाभर में कमाए 1700 करोड़, मगर हीरो प्रभास को 2017 में मिले बस इतने करोड़

ग़ौर करने वाली बात ये है कि प्रभास ने साल 2015 में 'बाहुबली- द बिगिनिंग' की रिलीज़ के बाद कोई फ़िल्म साइन नहीं की और 2 साल तक सिर्फ़ 'बाहुबली2- द कंक्लूज़न' पर काम कर रहे थे।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Sat, 23 Dec 2017 12:55 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jan 2018 01:09 PM (IST)
'बाहुबली2' ने दुनियाभर में कमाए 1700 करोड़, मगर हीरो प्रभास को 2017 में मिले बस इतने करोड़
'बाहुबली2' ने दुनियाभर में कमाए 1700 करोड़, मगर हीरो प्रभास को 2017 में मिले बस इतने करोड़

मुंबई। इस साल की बॉक्स ऑफ़िस सेंसेशन 'बाहुबली2- द कंक्लूज़न' ने दुनियाभर में 1700 करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया, मगर 'बाहुबली' के हीरो प्रभास को साल 2017 में कितनी कमाई हुई, ये जानकर आपको तगड़ा झटका लगेगा। 

'बाहुबली2' साल 2017 की सबसे कामयाब भारतीय फ़िल्म है। 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में पहुंची 'बाहुबली2' ने रिलीज़ के साथ ही गदर मचाना शुरू कर दिया था। फ़िल्म के हिंदी डब वर्ज़न ने 41 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली, जबकि 128 करोड़ का अभूतपूर्व कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में किया। 'बाहुबली2' ने सिनेमाघरों में दर्शकों का ऐसा मेला लगाया, जो पहले कभी नहीं देखा गया था। इसके साथ 'बाहुबली2', 511 करोड़ जमा करने वाले पहली हिंदी फ़िल्म बन गयी, वो भी डब की गयी। दुनियाभर में 'बाहुबली2' के तमिल, तेलुगु और हिंदी वर्ज़ंस ने 1700 करोड़ से अधिक बिज़नेस किया। बॉक्स ऑफ़िस को तो 'बाहुबली2' ने मालामाल कर दिया, मगर इसके हीरो प्रभास की 2017 में कमाई इस बेहिसाब सफलता की तुलना में कम रही। 

यह भी पढ़ें: साल 2017 में सलमान ख़ान ने की सबसे ज़्यादा कमाई, शाह रुख़-अक्षय छूटे पीछे

फोर्ब्स ने 2017 में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले 100 भारतीय सेलेब्रिटीज़ की सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार प्रभास 22वें पायदान पर हैं और उनकी सालभर की कमाई 36.25 करोड़ है। 1700 करोड़ के मुक़ाबले ये रकम सुनने में बेहद कम लगती है। मगर, यहां ग़ौर करने वाली बात ये है कि प्रभास ने साल 2015 में 'बाहुबली- द बिगिनिंग' की रिलीज़ के बाद कोई फ़िल्म साइन नहीं की और 2 साल तक सिर्फ़ 'बाहुबली2- द कंक्लूज़न' पर काम कर रहे थे। यानि एक ही फ़िल्म के बावजूद प्रभास की कमाई करोड़ों में रही। दिलचस्प बात ये है कि फ़िल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली इस सूची में 15वें स्थान पर हैं, जिन्होंने 55 करोड़ की कमाई 2017 में की। यानि प्रभास से भी अधिक आय राजामौली की रही।

यह भी पढ़ें: बाल ठाकरे के अंदाज़ में आएंगे नवाज़ तो पहचान नहीं पाएंगे आप

'बाहुबली' के भल्लालदेव यानि राणा दग्गूबटी की कमाई इन दोनों के मुक़ाबले काफ़ी कम रही है। सूची के मुताबिक़, राणा ने 22 करोड़ की कमाई की और वो 36वें स्थान पर हैं। अगर आप आंकड़ों को ध्यान से देखें तो जितनी प्रभास ने सालभर में कमाई की है, वो राणा की सूची में पॉजिशन है, जबकि जो प्रभास की पॉजिशन है, उतनी राणा की कमाई है। 'बाहुबली2' के बाक़ी लोकप्रिय किरदार देवसेना यानि अनुष्का शेट्टी, कटप्पा यानि सत्यराज और शिवगामी देवी यानि राम्या कृष्णन को इस सूची में कोई जगह नहीं मिली है। 

chat bot
आपका साथी