विद्युत जामवाल ने बताया क्यों आये हैं वो बॉलीवुड में

विद्युत् ने कहा कि मेरा किसी से कोई कॉम्पिटिशन नहीं हैl जिसके चलते मेरा प्रतिस्पर्धक सिर्फ मैं ही हूँl मैं एक आर्मी अफसर का बेटा हूँ l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 05:07 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 05:07 PM (IST)
विद्युत जामवाल ने बताया क्यों आये हैं वो बॉलीवुड में
विद्युत जामवाल ने बताया क्यों आये हैं वो बॉलीवुड में

मुंबईl फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल ने मुंबई में फिल्म जंगली को लेकर जागरण डॉट कॉम से विशेष बातचीत कीl इस मौके पर उन्होंने बताया कि वह अपने आप पर बहुत मेहनत करते हैं और वह मानते हैं कि उनका कंपटीशन उसे खुद से ही हैl जिसके चलते वह अपने आप पर बहुत मेहनत करते हैंl

विद्युत जामवाल कहते हैं,’मैं अपने आप पर बहुत परिश्रम करता हूँl मैं अपनी सभी कमियों पर जी-तोड़ मेहनत करता हूँl मैं अपने व्यक्तित्व पर भी बहुत काम करता हूँl जैसे मेरा मानना है कि जैसा व्यक्तित्व होगा वैसा व्यक्ति और अभिनय होगाl तो मैं अपने आप पर बहुत काम करता हूँl मैं अपने आप को बहुत शिक्षित करने का प्रयास करता हूँl मैं कोई नये वर्ष का रेज्योलुशन रखता ही नहीं हूँl आज बनाया आज ही खत्म कियाl उदाहरण के लिए जैसे मैं अगर गली गलौच करता हूँ और मैंने तय कर लिया कि अब मैं नहीं करूँगा और ये बात तो मैं उसे उसी दिन से लागू करूँगाl मैंने अगर निर्णय ले लिया कि मैं चाय नहीं पियूँगा तो मैं उसे उसी क्षण छोड़ दूंगाl मेरे जीवन में कुछ भी कल पर नहीं जाताl अगर आपने तय कर लिया है तो आपको कर देना चाहिएl मैं अपनी बात सुनता हूँl

विद्युत् ने कहा कि मेरा किसी से कोई कॉम्पिटिशन नहीं हैl जिसके चलते मेरा प्रतिस्पर्धक सिर्फ मैं ही हूँl मैं एक आर्मी अफसर का बेटा हूँ और मैं यहाँ एक्शन फिल्मों का स्टार बनने आया हूँ और मैं इस बात के लिए तत्पर रहता हूँ कि पिछली फिल्मों में मैंने जो भी किया है मैं उससे अच्छा आगे करूं l’ गौरतलब है कि जंगली में विद्युत जामवाल ने एक डॉक्टर की भूमिका निभाई हैl यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज़ हो रही हैl

यह भी पढ़ें: Kalank First Song: ''घर मोरे परदेसिया'' में देखिए माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट का शानदार डांस

chat bot
आपका साथी