विद्या ने कहा, 'सिद्धार्थ और मेरे बीच सब ठीक है'

मुंबई। अपनी विशिष्ट अभिनय शैली को लेकर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री विद्या बालन फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह कुछ और ही है। खबर है कि विद्या और उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन विद्या ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।

By Edited By: Publish:Tue, 13 May 2014 08:11 AM (IST) Updated:Tue, 13 May 2014 08:11 AM (IST)
विद्या ने कहा, 'सिद्धार्थ और मेरे बीच सब ठीक है'

मुंबई। अपनी विशिष्ट अभिनय शैली को लेकर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री विद्या बालन फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह कुछ और ही है। खबर है कि विद्या और उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन विद्या ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।

अभिनेत्री ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा कि मीडिया में महज अटकलबाजियां लगाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ किसी नई अभिनेत्री को बॉलीवुड डेब्यू में मदद कर रहे हैं। यही नहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि उस न्यूकमर अभिनेत्री और सिद्धार्थ के बीच कोई खिचड़ी पक रही है। विद्या और सिद्धार्थ 14 दिसंबर, 2012 को शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि इससे पहले दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से कभी स्वीकार नहीं किया।

वर्ष 2011 में 'डर्टी पिक्चर' की सफलता के बाद दोनों को साथ-साथ पार्टियों में देखा जाने लगा। कुछ दिनों पहले विद्या के गर्भवती होने की खबरें भी आई थीं जिससे अभिनेत्री ने गलत बताया था।

पढ़ें : गूगल सर्च में विद्या और ऐश्वर्या आगे

पढ़ें : क्या विद्या की शादी खतरें में है

chat bot
आपका साथी