Shakuntala Devi Biopic: विद्या बालन ह्यूमन कंप्‍यूटर बन पल भर में सुलझाएंगी पहेलियां

Shakuntala Devi Biopic विद्या बालन जीनियस मैथमेटिशियन शकुंतला देवी की बायोपिक में लीड रोल करेंगी। वह फिल्‍म में ह्यूमन कंप्‍यूटर बनकर पल भर में पहेलियां सुलझा देंगी।

By Rizwan MohammadEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 04:38 PM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 04:43 PM (IST)
Shakuntala Devi Biopic: विद्या बालन ह्यूमन कंप्‍यूटर बन पल भर में सुलझाएंगी पहेलियां
Shakuntala Devi Biopic: विद्या बालन ह्यूमन कंप्‍यूटर बन पल भर में सुलझाएंगी पहेलियां

नई दिल्ली, जेएनएन। खूबसूरत अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्‍म का इंतजार कर रहे उनके फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल, विद्या बालन बहुत जल्‍द ही ह्यूमन कंप्‍यूटर की भूमिका में नजर आएंगी। वह मशहूर गणितज्ञ की बायोपिक में लीड रोल करेंगी। 

चैलेंजिंग किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाने वाली मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन को उनके फैंस सुपर कंप्‍यूटर की भूमिका में देखते नजर आएंगे। बुधवार को विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर करते हुए अपने फैंस को बताया कि वह मशहूर गणितज्ञ शकुंतला देवी के जीवन पर बनने वाली बायोपिक में मुख्‍य भूमिका निभाने वाली हैं।

गणित की प्रकांड विद्वान शकुंतला देवी को लोग ह्यूमन कंप्‍यूटर भी कहते रहे हैं। विद्या बालन ने पोस्‍ट में एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में फिल्‍म से संबंधित जानकारी शेयर की गई। उन्‍होंने पोस्‍ट में लिखा कि वह शकुंतला देवी का किरदार निभाने के लिए एक्‍साइटेड हैं। यह उनके लिए बहुत बड़ा दिन है।

View this post on Instagram

BIG DAY 🌞! Excited to play the role of Math Genius, #ShakuntalaDevi. @ivikramix @directormenon and I are thrilled to bring to life the true story of 'the human computer' - a small-town Indian girl, who took the world by storm ! @abundantiaent In theatres - Summer 2020.

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on May 7, 2019 at 9:58pm PDT

मेकर्स की ओर बताया गया है कि यह फिल्‍म सत्‍यता पर आधारित है। इसे अनु मेनन डायरेक्‍ट करेंगे, जबकि इसके निर्माता विक्रम मल्‍होत्रा हैं। विद्या बालन ने पोस्‍ट में बताया है कि यह फिल्‍म अगले साल यानी 2020 की सर्दियों के दौरान पर्दे पर दिखाई देगी। बता दें कि विद्या बालन इन दिनों इंदिरा गांधी के जीवन पर बन रही फिल्‍म की शूटिंग कर रही हैं।

View this post on Instagram

What madness this film was !!!! So much laughter on this set everyday !! Thankoo @sureshtriveni for i could laugh on camera too...so i didn’t need to feel bad 😅😅😅😅😅😅!! #TumhariSulu #ILUILU 💝💝 #LaughingGas @findingshanti @atulkasbekar @tanuj.garg @nehadhupia @manavkaul @vjymaurya @mymalishka @dharajain

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on Apr 25, 2019 at 9:30pm PDT

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी