Biopic का ख्याल आते ही क्यों डर जाते हैं वरुण धवन

वरुण इन दिनों करण जौहर की फिल्म कलंक पर काम कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में सुई धागा का नाम भी शामिल है।

By Rahul soniEdited By: Publish:Tue, 12 Jun 2018 01:13 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jun 2018 11:59 AM (IST)
Biopic का ख्याल आते ही क्यों डर जाते हैं वरुण धवन
Biopic का ख्याल आते ही क्यों डर जाते हैं वरुण धवन

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का दौर है। ऐसे में जब हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान वरुण धवन से पूछा गया कि वह किस बायोपिक का हिस्सा बनना चाहेंगे तो वरुण ने इसके जवाब में कहा कि अगर मुझे किसी शख्स की बायोग्राफी प्ले करने का मौका दिया गया तो मैं अपने पिता पर बनी फिल्म में काम करना चाहूंगा।

चूंकि वरुण का मानना है कि उनकी जिंदगी के शुरुआती दौर से लेकर जब तक मेरा जन्म नहीं हुआ था, उस पूरे मोमेंट को बड़े परदे पर लाना यादगार रहेगा। हालांकि वरुण ने यह भी कहा कि बायोपिक की बजाय उन्हें फिकशनल कैरेक्टर्स अधिक पसंद आते हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि जब कभी भी उन्हें कोई बायोपिक फिल्म आॅफर होती है तो वह काफी डर जाते हैं। उनकी कोशिश होती है वह इसे करने से बचें, क्योंकि उन्हें लगता है कि अपनी फिल्मों में निभाये काल्पनिक किरदारों को वह हमेशा जीते हैं और महसूस करते हैं। तभी परदे पर इसे दर्शाते हैं। फिलहाल वरुण करण जौहर की फिल्म कलंक पर काम कर रहे हैं। इसके बाद वह कटरीना कैफ के साथ डांसिंग फिल्म में नजर आयेंगे। साथ ही उनकी आने वाली फिल्मों में सुई धागा भी है, जो कि जल्द ही रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें: विश्वरूप 2 Trailer: कमल हसन का ये रूप देखकर आप दंग रह जाएंगे

बता दें कि इन दिनों दिलजीत सिंह संदीप सिंह की बायोपिक फिल्म सूरमा को लेकर काफी चर्चे में हैं। शाहरुख खान को लेकर चर्चा है कि वह राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म का हिस्सा बनेंगे। प्रियंका चोपड़ा ने बायोपिक फिल्म मैरी कॉम में काम किया ही है। सुशांत सिंह राजपूत एमएम धोनी में नजर आये हैं। यह भी बताते चलें कि वरुण से जब यह पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है कि वह सलमान खान की बायोपिक में फिट बैठते हैं तो इस पर भी वरुण ने यही जवाब दिया था कि वह किरदार सिर्फ सलमान ही निभा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: आलिया की गलती निकालने वाले बच्चन ख़ुद ही कर गए ये मिस्टेक, मांगी माफ़ी

chat bot
आपका साथी