पैडमैन: उम्मीद है अब लड़की पैरेंट्स से गोरेपन की क्रीम नहीं पैड मांग सकेगी- ट्विंकल खन्ना

पैडमैन अगले साल 26 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। फिल्म में राधिका आप्टे, अक्षय कुमार की बीवी का किरदार निभा रही हैं जबकि सोनम कपूर भी अहम् रोल में हैं।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Sat, 16 Dec 2017 08:14 PM (IST) Updated:Sat, 16 Dec 2017 08:14 PM (IST)
पैडमैन: उम्मीद है अब लड़की पैरेंट्स से गोरेपन की क्रीम नहीं पैड मांग सकेगी- ट्विंकल खन्ना
पैडमैन: उम्मीद है अब लड़की पैरेंट्स से गोरेपन की क्रीम नहीं पैड मांग सकेगी- ट्विंकल खन्ना

मुंबई। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पैडमैन इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज़ हुआ और दर्शकों ने इस फिल्म के विषय को उठाने की जमकर तारीफ़ की। फिल्म के निर्माण और कहानी से जुड़ी अक्षय कुमार की वाइफ़ ट्विंकल खन्ना ने कहा है कि इस फिल्म के आने के बाद उम्मीद है कि घरों में महिलाओं से जुड़ी इस चीज पर बातचीत शुरू हो जायेगी।

आर बाल्की निर्देशित फिल्म पैडमैन देश में सस्ते और हाइजनिक सेनेटरी नैपकिंस मशीन बनाने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन की कहानी है। ट्विंकल खन्ना ने अपनी किताब द लीजेंड ऑफ़ लक्ष्मी प्रसाद में अरुणाचलम पर एक चैप्टर लिखा था। समाचार एजेंसी आई ए एन एस से बातचीत में ट्विंकल ने कहा कि अगर और कुछ भी न हो तो भी ये उम्मीद जरूर है कि घरों में इस बारे में बात जरूर शुरू हो जायेगी। अंधेरे में और अख़बार के अंदर छिपा कर रखी गई उस चीज पर रोशनी पड़ने की उम्मीद है जिसके बाद एक लड़की अपने पैरेंट्स से ये कह सकेगी कि उसे गोरेपन की क्रीम नहीं सेनेटरी पैड्स चाहिए। ट्विंकल ने कहा कि अरुणाचलम पर एक काल्पनिक कहानी लिखने के बाद उन्होंने तय किया कि इस पर एक फिल्म बनाई जाय ताकि देश भर के लोग इसे देखें क्योंकि सिनेमा ही एक ऐसा माध्यम है , जो बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचता है। ट्विंकल ने कहा कि निर्माता होने के नाते वो बिना किसी जॉनर के सिर्फ अच्छी कहानियां पेश करना चाहती हैं। ट्विंकल मानती हैं कि शिक्षा और जागरूकता से ही मासिक धर्म से जुड़ी संकोची सोच को दूर कर महिलाओं को उनकी सेहत के प्रति सजग किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार के साथ काम करने के बाद मौनी रॉय की यह है राय

पैडमैन अगले साल 26 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। फिल्म में राधिका आप्टे, अक्षय कुमार की बीवी का किरदार निभा रही हैं जबकि सोनम कपूर भी अहम् रोल में हैं।

chat bot
आपका साथी