TRP Ranking: सबसे ज्यादा देखा जाता है ये शो, जानें- क्या है तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रैंकिंग?

TRP Ranking टीआरपी रैंकिंग में जी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ने पहले स्थान हासिल किया है।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 03:36 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 07:45 AM (IST)
TRP Ranking: सबसे ज्यादा देखा जाता है ये शो, जानें- क्या है तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रैंकिंग?
TRP Ranking: सबसे ज्यादा देखा जाता है ये शो, जानें- क्या है तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रैंकिंग?

नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी जगत की 35वें वीक की टीआरपी लिस्ट जारी हो गई है। इस बार भी पिछली लिस्ट से मिलती जुलती रैंक सामने आई है। खास बात ये है कि इस बार की लिस्ट में भी दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम श्री कृष्णा है, जो बताता है कि इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। श्रीकृष्णा पिछले कई हफ्तों से टीआरपी रैंकिंग के टॉप-5 सीरियल में बना हुआ है।

अगर ओवरऑल रैंकिंग की बात करें तो ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम कुंडली भाग्य पहले स्थान पर है। इसके बाद दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम श्रीकृष्णा का नंबर है, जो दूसरे नंबर पर है। कुंडली भाग्य के इंप्रेशन 13432 है जबकि श्री कृष्णा के इंप्रेशन 10900 है। वहीं, तीसरे नंबर पर दंगल पर प्रसारित होने वाला रामायण, चौथे स्थान पर ज़ी टीवी का कार्यक्रम कुमकुम भाग्य और पांचवे स्थान पर स्टार प्लस का कार्यक्रम अनुपमा है।

अगर ग्रामीण इलाकों की बात करें तो इस बार दंगल का प्रभाव कम है और ज़ी अनमोल के दो शो टॉप-5 में शामिल हो गए हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर दंगल पर प्रसारित होने वाली रामायण, दूसरे स्थान पर ज़ी अपमोल के कार्यक्रम कुंडली भाग्य, तीसरे स्थान पर स्टार उत्सवर का साथ निभाना साथिया, चौथे स्थान पर डीडी नेशनल का श्रीकृष्णा और पांचवें स्थान पर कुमकुम भाग्य का नाम शामिल ।

अगर शहरी क्षेत्र की बात करें तो ज़ी टीवी का कुंडली भाग्य पहले स्थान पर, दूसरे स्थान रक स्टार प्लस का अनुपमा, तीसरे स्थान पर सोनी सब का तारक मेहता का उल्टा चश्मा और चौथे स्थान पर सोनी टीवी का इंडियाज बेस्ट डांसर और पांचवें स्थान ज़ी टीवी का कुमकुम भाग्य है।  

chat bot
आपका साथी