द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे हुए धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर की रिलीज की तारीख 21 दिसंबर है।

By Rahul soniEdited By: Publish:Fri, 03 Aug 2018 02:49 PM (IST) Updated:Fri, 03 Aug 2018 02:49 PM (IST)
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे हुए धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे हुए धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे को डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ़ गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें 34 करोड़ की जीएस टी की धोखाधड़ी को लेकर गिरफ्तार किया गया है।

खबर है कि विजय गुट्टे फर्म को अनिमेशन और मैन पावर सर्विस को लेकर फेक इनवाइसेस जारी करने को लेकर आरोप है। खबर है कि जीएसटी को लेकर हो रही गवर्मेट की 170 करोड़ की स्कैनिंग में इसे लेकर पर्दाफाश हुआ है। अदालती दस्तावेजों के अनुसार उनकी वीआरजी डिजिटल कॉर्पोरेशन ने सीएन वी ए टी के अंतर्गत सरकार के साथ 28 करोड़ का घपला किया है। विजय को 132(1)सी के सीएसटी के एक्ट के अनुसार गलत तरीके से इन्वोइसेस जारी किये हैं। विजय गुट्टे को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर माल और सेवा कर से जुड़े 34 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। उन पर यह भी आरोप है कि आपूर्ति के बिना सामन और सेवाओं के बिलों और चालानॉन का उप्योह करके इनपुट कर क्रेडिट के गलत लाभ से संबंधित हैं। विजय गुट्टे ने अब तक इमोशन अत्याचार, टाइम बारा वेट और बदमाशियां जैसी फिल्म बनाई है। उनकी अगली फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पूर्व सलाहकार संजय बारू की एक किताब पर आधारित है। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।फिल्म में अनुपम खेर, दिव्या सेठ, अक्षय खन्ना अहम् किरदार निभा रहे हैं। फिल्म शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज होगी। 

यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर और ईशान के साथ करण की कॉफी अभी बाकी है

यह भी पढ़ें: कब आयेगा ज़ीरो का ट्रेलर, जवाब शाहरुख़ खान के पास...

chat bot
आपका साथी