The Legend Of Maula Jatt के भारत में रिलीज पर लटकी तलवार, MNS नेता की धमकी- फिल्म देखनी है तो जाएं पाकिस्तान

The Legend Of Maula Jatt Release In India फवाद खान और माहिरा खान स्टारर पाकिस्तानी फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट की भारत में रिलीज पर मुसीबत आ गई है। मनसे नेता ने सोशल मीडिया पर धमकी दी है कि किसी भी हाल में इसे यहां रिलीज नहीं होने देंगे।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Sat, 10 Dec 2022 10:58 AM (IST) Updated:Sat, 10 Dec 2022 10:58 AM (IST)
The Legend Of Maula Jatt के भारत में रिलीज पर लटकी तलवार, MNS नेता की धमकी- फिल्म देखनी है तो जाएं पाकिस्तान
The Legend Of Maula Jatt India release in trouble

नई दिल्ली, जेएनएन। फवाद खान और माहिरा खान स्टारर पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। पाकिस्तान के साथ-साथ वर्ल्ड वाइड भी 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' काफी पॉपुलैरिटी बटोर रही है। पिछले दिनों खबर आई कि इस फिल्म के रिलीज की तैयारी भारत में भी चल रही। 23 दिसंबर को फिल्म की रिलीज डेट भी तय की गई थी लेकिन अब इसे लेकर भारत में बवाल शुरू हो गया है।

भारत में रिलीज होगी पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट'?

दरअसल, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक नेता ने धमकी दे डाली है कि वो किसी भी हाल में पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को भारत में रिलीज नहीं होने देंगे। उन्होंने मौला जट के लीड एक्टर फवाद खान के फैंस को 'देशद्रोही' तक कह दिया और फिल्म देखने की इच्छा रखने वालों को सीधी धमकी भी दी है।

मनसे ने शुरू किया विरोध

एमएनएस नेता अमेया खोपकर ने शुक्रवार को एक सार्वजनिक चेतावनी जारी करते हुए धमकी दी कि उनकी पार्टी पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को भारत में रिलीज नहीं होने देगी। अमेया खोपकर ने भारत में खान की फिल्म की रिलीज पर नाराजगी व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

फवाद खान के फैंस को बताया देशद्रोही

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को भारत में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। यह सबसे अधिक गुस्सा दिलाने वाली बात है एक भारतीय कंपनी ऐसा करने की तैयारी कर रही है। राज ठाकरे के आदेश के बाद हम इस फिल्म को भारत में कहीं भी रिलीज नहीं होने देंगे।'

साल 2016 में भी हुआ था बवाल

अमेया खोपकर, जो एक फिल्म निर्माता भी हैं, ने अपने ट्वीट में फवाद खान के प्रशंसकों को 'देशद्रोही' तक कह दिया। खोपकर ने एक दूसरे पोस्ट में कहा, 'फवाद खान के फैंस, देशद्रोही हैं जिसे ज्यादा मन है वो पाकिस्तान जाकर फिल्म देख सकते हैं। 'फवाद खान को लेकर पहले भी भारत में काफी बवाल हो चुका है। साल 2016 में 'कपूर एंड संस' को लेकर भी उनका विरोध हुआ था।

दुनियाभर में छा गई है 'द लीजेंड ऑफ मौला जट'

'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' पंजाबी भाषा की फिल्म है और ये इतिहास की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्मों में से एक है। यह फवाद खान और माहिरा खान अभिनीत पाकिस्तानी क्लासिक फिल्म 'मौला जट्ट' की रीमेक है। फिल्म में नूरी नट और स्थानीय नायक मौला जट्ट के बीच की लड़ाई दिखाई गई है। 

ये भी पढ़ें

Drishyam 2 Collection Day 22: 'दृश्यम 2' की आंधी में उड़ गई काजोल की 'सलाम वेंकी', तीन हफ्तों में धुंआधार कमाई

Salaam Venky Box Office Collection Day 1: काजोल की 'सलाम वेंकी' को मिली खराब ओपनिंग, महज कुछ लाख रही कमाई

chat bot
आपका साथी