कोरोना की चपेट में आए तापसी पन्नू के ऑनस्क्रीन पिता, रीवा के निजी अस्पताल में भर्ती

अब हाल ही में कई फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता कुमुद मिश्रा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। कुमुद को रीवा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुमुद मिश्रा को सांस लेने में दिक्कत के चलते रीवा के विंध्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

By Pratiksha RanawatEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 07:48 AM (IST)
कोरोना की चपेट में आए तापसी पन्नू के ऑनस्क्रीन पिता, रीवा के निजी अस्पताल में भर्ती
तापसी पन्नू, कुमुद मिश्रा- फोटो साभार: Instagram

 नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसके प्रकोप से इन दिनों हर कोई डरा हुआ है। आम से लेकर खास तक हर कोई इसकी चपेट में लगातार आ रहा है। अब हाल ही में कई फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता कुमुद मिश्रा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। कुमुद को रीवा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

कुमुद मिश्रा को सांस लेने में दिक्कत के चलते रीवा के विंध्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुमुद बीते तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि पहले कुमुद की मां कोरोना वायरस की चपेट में आई थीं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा था। जिसके कुछ दिन बाद ही कुमुद खुद भी संक्रमित हो गए। फिलहाल कुमुद की हालत में सुधार है लेकिन उन्हें अब भी ऑक्सीजन पर ही रखा गया है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Kumud Mishra (@kumud_mishra)

बता दें कि कुमुद मिश्रा बॉलीवुड के जाने- माने अभिनेता हैं। वो कई फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाते हुए नजर आ चुके हैं। कुमुद ने रॉकस्टार, एयरलिफ्ट, जॉली एलएलबी, थप्पड़, बदलापुर, एमएस धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी, बैंगिस्तान, रांझणा जैसी दर्जनों फिल्मों में काम किया है। उनके अभिनय को काफी पसंद किया जाता है। कुमुद निगेटिव हों या पॉजिटिव हर किरदार को बखूबी निभाते हैं।

वहीं ये भी बता दें कि कुमुद कोरोना की चपेट में आने वाले पहले अभिनेता नहीं हैं। उनसे पहले कई सितारे कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इन सितारों में, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, कृति सेनन, कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, तारा सुतारिया, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, संजय लीला बंसाली, आशुतोष राणा, नवाब शाह का नाम शामिल है। हालांकि इनमें से कई सितारों ने संक्रमण को मात दे दी है, तो वहीं कई ऐसे भी हैं जो इस समय संक्रमण से जंग लड़ रहे हैं।

पाकिस्तानी कलाकारों ने मांगी हिंदुस्तान के लिए दुआ, अली जफर बोले- 'मुश्किल समय में हम आपके साथ हैं'

chat bot
आपका साथी