अजय देवगन की इस फिल्म को देखकर ऋतिक रोशन हुए उनके फैन, कही ये बात

Hrithik Roshan Praises Tanhaji The Unsung Warrior तानाजी द अनसंग वॉरियर 2020 की सबसे अधिक कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 04:35 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 08:55 PM (IST)
अजय देवगन की इस फिल्म को देखकर ऋतिक रोशन हुए उनके फैन, कही ये बात
अजय देवगन की इस फिल्म को देखकर ऋतिक रोशन हुए उनके फैन, कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन ने तानाजी - द अनसंग वॉरियर देखकर फिल्म अभिनेता अजय देवगन की भूमिका की जमकर सराहना की है। ऋतिक ने एक ट्वीट में लिखा है कि इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म, प्रदर्शन और एक्शन देखकर उनके होश उड़ गए।

इस बारे में ऋतिक ने लिखा है, ‘हाल ही में तानाजी फिल्म देखीl एक अविश्वसनीय फिल्म। अब तक का शानदार एक्शन। अजय देवगन और काजोल को वंदन! सैफ ने भी शानदार एक्टिंग की हैं। इस अद्भुत प्रयास के लिए पूरी कास्ट और क्रू को वाहवाही मिलनी चाहिएl नेहा तुम शानदार थी। क्या फिल्म है?’

Just watched #Tanhaji what an incredible movie . Best action ever. @ajaydevgn and Kajol take a bow ! Saif is just brilliant . Entire cast/crew needs an applause for this massive effort! @Officialneha u were superb. What a film 👏

— Hrithik Roshan (@iHrithik) February 18, 2020

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर महान मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी के भरोसेमंद योद्धा थे। फिल्म में काजोल ने उनकी पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे की भूमिका निभाई है, जबकि सैफ अली खान ने उदयभान राठौड़ की भूमिका निभाई है। तानाजी: अनसंग योद्धा को हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कर-मुक्त घोषित किया गया है। दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक के साथ यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हुई थींl

 

View this post on Instagram

350 years ago, today, a surgical strike lead by Tanhaji Malusare, which made history and continues to win the hearts of many. #TanhajiTheUnsungWarrior @ajaydevgn @kajol #SaifAliKhan @omraut @bhushankumar @sharadkelkar #AjayDevgnFFilms @tseries.official @tseriesfilms

A post shared by TANHAJI - THE UNSUNG WARRIOR (@tanhajifilm) on Feb 4, 2020 at 12:23am PST

फिल्म अपने रिलीज के छठे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से व्यापार कर रही है। यह 2020 की सबसे अधिक कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म हैl फिल्म ने कुल मिलाकर लगभग 275 करोड़ रुपये का व्यापार कर लिया है। तानाजी: द अनसंग वॉरियर ने जब 200 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश किया था, तब अजय ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म को जबरदस्त रिएक्शन के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया था।

 

View this post on Instagram

🙌🏻🙌🏻🙌🏻 #Repost • @abheearts Tanhaji 🚩 @ajaydevgn ---------- Charcoal pencil on 200gsm paper ---------- Feedbacks are appreciated ❤ . . . #tanhajitheunsungwarrior#tanhaji#shivajimaharaj#shivajiraje#shivaji#maratha#ajaydevgn#ajaydevgan#sooryavanshi#charcoalportrait#pendrawing#penandink#art#artist#artwork#artgallery#artistic#drawing#sketch#sketchbook#portrait#pencilsketch#illustration#abheearts

A post shared by TANHAJI - THE UNSUNG WARRIOR (@tanhajifilm) on Jan 27, 2020 at 5:25am PST

अजय ने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया था, जिस पर 200 करोड़ रुपये पार लिखा है। तानाजी: द अनसंग वॉरियर अजय के लिए एक खास फिल्म हैl यह उनकी 100 वीं फिल्म है और यह उनके दिल के करीब भी है।

 

View this post on Instagram

Thank you so much for all the love and support ⚔❤ Experience #TanhajiTheUnsungWarrior in cinemas near you, in 3D. Link in bio! #TanhajiUnitesIndia @ajaydevgn @kajol #SaifAliKhan @omraut @bhushankumar @sharadkelkar #AjayDevgnFFilms @tseries.official @tseriesfilms

A post shared by TANHAJI - THE UNSUNG WARRIOR (@tanhajifilm) on Jan 25, 2020 at 6:02am PST

पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर या लीजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी फ़िल्में करने के बाद लगता है कि यह कैसे संभव है कि इस तरह का बलिदान भी लोगों ने किया है हैं? हम सोच भी नहीं सकतेl वे लोग अलग थेl वे क्या सोचते हैं और कैसे कार्य करते हैं। उनके लिए पहले देश था।’

chat bot
आपका साथी