तारक मेहता का उल्टा चश्मा की 'रीता रिपोर्टर' हैं प्रेग्नेंट, शेयर की बेबी बंप की तस्वीरें

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Priya Ahuja Is Pregnant तारक मेहता का उल्टा चश्मा प्रिया आहूजा जल्द ही पहले बच्चे की मां बनने वाली हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 09:42 PM (IST)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की 'रीता रिपोर्टर' हैं प्रेग्नेंट, शेयर की बेबी बंप की तस्वीरें
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की 'रीता रिपोर्टर' हैं प्रेग्नेंट, शेयर की बेबी बंप की तस्वीरें

नई दिल्ली, जेएनएनl तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक की अभिनेत्री प्रिया आहूजा, जो रीता रिपोर्टर नामक अपनी भूमिका चरित्र के लिए प्रसिद्ध हैं, नौ महीने की गर्भवती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने पति मालव राजदा के साथ मेटरनिटी शूट किया है। तस्वीरों में यह जोड़ी मनमोहक लग रही है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री प्रिया आहूजा ब्लू गाउन में बहुत खुबसूरत लग रही हैं।

जल्द ही मां बनने की ख़ुशी उनके चेहरे पर एक अलग ही चमक ला रही है और इसके चलते वह और सुंदर लग रही है। प्रिया आहूजा जल्द ही पहले बच्चे की मां बनने वाली हैंl वह इन दिनों अपने निजी जीवन में मातृत्व के इस चरण का आनंद ले रही हैं।

 

View this post on Instagram

Nine months.. preparing to fall in love for a lifetime💙 👗 @the_mom_store 📸 @saurabhpanjwanikidsphotography #maternityphotography #photoshoot #babybump

A post shared by Pri🐾 (@priyaahujarajda) on Oct 31, 2019 at 1:01am PDT

वह तस्वीरों में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती देखी जा सकती हैं। मैटरनिटी फोटोशूट के दौरान प्रिया आहूजा और मालव राजदा दोनों ने पिंक शेड्स को चुना। दोनों एक कलर की ड्रेस में अच्छे लग रहे हैं। प्रिया आहूजा ने मैटरनिटी पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘एक बड़ा रोमांचक सफर शुरू होने वाला हैl' ये तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि मातृत्व का सुख आपको और सुंदर दिखाता है।

 

View this post on Instagram

New tees by @atrangiiii 💃🏻💃🏻

A post shared by Pri🐾 (@priyaahujarajda) on Oct 27, 2019 at 7:52pm PDT

प्रिया आहूजा अपने जीवन के इस खास चरण का आनंद ले रही हैं। प्रिया ने इस साल जन्माष्टमी पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने प्रेग्नेंट होने की घोषणा की थी। येलो टी-शर्ट में प्रिया आहूजा और मालव राजदा कैमरे के लिए कैज़ुअली पोज़ भी दिया हैं। 'डैड टू बी' और 'बेबी लोडिंग', यह उनके ड्रेस पर लिखा गया थाl तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक सामाजिक मनोरंजन धारावाहिक हैl

 

View this post on Instagram

You never know life, until it grows inside you 😇 #motherhood #babybump #maternityphotography #photoshoot 📸 : @saurabhpanjwanikidsphotography 👗: @nysapriyankagarg

A post shared by Pri🐾 (@priyaahujarajda) on Oct 20, 2019 at 9:40pm PDT

यह धारावाहिक गोकुलधाम सोसायटी की कहानी होती हैंl इस सोसायटी में रहने वाले लोग अलग अलग विषयों पर सामजिक संदेश हंसते खेलते देते हैंl इसके चलते यह सीरियल बहुत लोकप्रिय हैंl इस धारावाहिक पर कई कलाकार भी अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए जाते रहते हैंl

chat bot
आपका साथी