Sye Raa Narsimha Reddy देखने गये 7 पुलिस अफ़सरों को चुकानी पड़ी भारी क़ीमत, इस वजह से हुए सस्पेंड

Sye Raa Narsimha Reddy Craze सई रा नरसिम्हा रेड्डी ने तेलुगुभाषी राज्यों में शानदार कलेक्शन किया है। फ़िल्म का निर्माण चिरंजीवी के बेटे राम चरन ने किया है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 07:03 PM (IST)
Sye Raa Narsimha Reddy देखने गये 7 पुलिस अफ़सरों को चुकानी पड़ी भारी क़ीमत, इस वजह से हुए सस्पेंड
Sye Raa Narsimha Reddy देखने गये 7 पुलिस अफ़सरों को चुकानी पड़ी भारी क़ीमत, इस वजह से हुए सस्पेंड

नई दिल्ली, जेएनएन। तेलुगु सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी की फ़िल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर रिलीज़ हुई। इस फ़िल्म को लेकर तेलुगु दर्शकों में भारी क्रेज़ था और फ़िल्म की रिलीज़ के साथ ही दर्शक सिनेमाघरों में टूट पड़े थे। दीवानगी का आलम यह था कि पुलिस वाले भी फ़िल्म देखने का लालच नहीं संभाल सके, मगर इसके लिए उन्हें भारी क़ीमत चुकानी पड़ी। 

सई रा नरसिम्हा रेड्डी की कहानी 1850 के दौर में सेट है और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नरसिम्हा रेड्डी के अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ संघर्ष पर आधारित है। इस फ़िल्म का निर्देशन सुरेंदर रेड्डी ने किया है। चिरंजीवी की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी फैन फॉलोइंग है। उनकी फ़िल्म रिलीज़ होते ही दर्शक सिनेमाघरों में टूट पड़ते हैं। 2 अक्टूबर को भी ऐसा ही हुआ। इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, सात सब-इंस्पेक्टर कोईकुंतला में फ़िल्म का फ़र्स्ट डे फ़र्स्ट शो देखने पहुंचे। 

बताया जाता है कि सातों पुलिसवाले जिस वक़्त फ़िल्म देखने गये थे, उस वक़्त वो ड्यूटी पर थे। उनमें से एक ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया में शेयर किया, जो वायरल हो गया। जब मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने एक्शन लिया। ख़बर के अनुसार, वायरल फोटो जब करनूल के एसपी के फकीरप्पा के पास पहुंचा तो उन्होंने ननडयाल, अलगड्डा और धोने के डीएसपी से जांच करने का निर्देश दिया। ये सभी पुलिसवाले अलग-अलग जगहों से फ़िल्म देखने पहुंचे थे। उन्होंने छुट्टी के लिए आवेदन नहीं किया था। इसी वजह से उनके ख़िलाफ़ जांच के आदेश दिये गये। सातों को सस्पेंड करके विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है।

सई रा नरसिम्हा रेड्डी ने तेलुगुभाषी राज्यों में शानदार कलेक्शन किया है। फ़िल्म में चिरंजीवी के अलावा अमिताभ बच्चन, तमन्ना, अनुष्का शेट्टी, नयनतारा और सुदीप ने अहम किरदार निभाये। फ़िल्म हिंदी में भी रिलीज़ की गयी है। सई रा नरसिम्हा रेड्डी का निर्माण चिरंजीवी के बेटे राम चरन ने किया है।

यह भी पढे़ं: सई रा नरसिम्हा रेड्डी पहले दिन वॉर से पिछड़ी, मगर यहां बनाया कमाई का रिकॉर्ड

chat bot
आपका साथी