Sushant Singh Rajput: शेखर सुमन ने छत की ऊंचाई समेत उठाए कई सवाल, कहा- एक्टर ने चेंज किए 50 सिम कार्ड

Sushant Singh rajput Sushant Singh Rajput Suicide Sushant Singh Rajput suicide case shekhar suman shekhar suman cbi probe Shekhar suman questioned on suicide

By Mohit PareekEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 10:08 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 12:30 PM (IST)
Sushant Singh Rajput: शेखर सुमन ने छत की ऊंचाई समेत उठाए कई सवाल, कहा- एक्टर ने चेंज किए 50 सिम कार्ड
Sushant Singh Rajput: शेखर सुमन ने छत की ऊंचाई समेत उठाए कई सवाल, कहा- एक्टर ने चेंज किए 50 सिम कार्ड

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। वहीं, कई सेलेब्स और राजनेताओं की ओर से इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग हो रही है। हाल ही में एक्टर शेखर सुमन ने सुशांत सिंह राजपूत के घर जाकर उनके पिता से बातचीत की और सरकार से इसमें सीबीआई जांच करवाने की मांग की। एक्टर को लगता है कि यह कोई सुसाइड नहीं बल्कि एक मर्डर है।

शेखर सुमन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीबीआई जांच की मांग की और उन्होंने सुसाइड नोट ना मिलने से लेकर, सुशांत के गले पर आए निशान पर सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने बताया कि सुशांत ने सुसाइड से पहले 50 सिम कार्ड बदल लिए थे। उन्होंने कहा, ' कोई सुसाइड नोट नहीं थी। अगर सुसाइड नोट होता तो ये सीधा केस हो जाता। उसी वक्त ये केस खत्म हो जाता। सुसाइड नोट ना होने की वजह से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल ये है कि जो लड़का रात को पार्टी कर रहा था, जो सुबह उठकर प्ले स्टेशन पे था, जो एक ग्लास ज्यूस मांगता है, आके बैठता है, उसके मन में अचानक ऐसी क्या बात हुई कि उसने कहा चलो अब उठते है सुसाइड करते हैं।'

A fight to finish..at Sushan's house in Patna.won't give up no matter what.#justiceforSushantforum #CBIEnquiryForSushant pic.twitter.com/oydGzKFwIt

— Shekhar Suman (@shekharsuman7) June 29, 2020

स्पॉटब्वॉय के अनुसार, साथ ही उन्होंने कहा, ये बात हजम नहीं हो रही है। सीसीटीवी कैमरा से छेड़छाड़। उसने पिछले महीनों में करीब 50 सिम कार्ड चेंज किए। क्या वजह थी? सिम कार्ड आदमी क्यों चेंज करता है? सिम कार्ड आदमी तब चेंज करता है जब वो किसी को अवॉइड करने की कोशिश कर रहा है, किसी से बचने की कोशिश कर रहा है या जब को धमकी हो, जब कोई खौफ हो तो सिम कार्ड चेंज किया जाता है।'

शेखर कपूर ने यह भी कहा, 'फिर जो ऊंचाई बताई जा रही है, वो इतनी कम है क्योंकि बॉम्बे में जो छत हे वो इतनी ऊपर नहीं होती। फिर आपने बिस्तर पर चढ़कर, उनका कद ही 6 फिट था तो जगह ही नहीं बचती कि आप लटक सके। फिर पहले किसी कपड़े से फिर बाथरोब से, फिर कुर्ते से लटका आदि बात निकल रही है। जो एक बहुत जरूरी पॉइंट निकल के आया है वो ये है कि गले में जो लाल निशान है, अगर वो कुर्ते से किया गया है वो मोटा होना चाहिए। वो एक रस्सी का निशान लगता है और हर बार जबकि कोई सुसाइड करता है वो उसमें वी का निशान होना चाहिए क्योंकि रस्सी ऊपर की तरफ है।' 

chat bot
आपका साथी