सुशांत सिंह राजपूत के साथ अजब संयोग

कृति सेनोन के साथ फिल्म राब्ता के रिलीज़ होने के बाद सुशांत पूरी तरह से एस्ट्रोनॉट के रंग में आ जाएंगे। वो स्पेस के विषय पर बन रही फिल्म चंदामामा दूर के में काम कर रहे हैं , जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Sun, 14 May 2017 02:40 PM (IST) Updated:Sun, 14 May 2017 02:40 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत के साथ अजब संयोग
सुशांत सिंह राजपूत के साथ अजब संयोग

मुंबई। फिल्म एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी के बाद सुशांत सिंह राजपूत जबरदस्त फॉर्म में हैं और जल्द ही उनकी फिल्म राब्ता भी आने वाली है। इस साल सुशांत के साथ एक अनोखा संयोग आने वाला है।

ये तो आपको पता ही होगा कि सुशांत ने फिल्म काई पो छे से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया था और अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया था। सुशांत अब इन दोनों के साथ अलग अलग काम करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सुशांत ने रॉनी के प्रोडक्शन में बनने वाली एक फिल्म को साइन किया है। इस फिल्म को अभिषेक चौबे डायरेक्ट करेंगे। फिल्म का अभी तक नाम नहीं रखा गया है। यही नहीं सुशांत ने एक और फिल्म में काम करने सहमति दी है जिसका नाम केदार नाथ है। इस फिल्म को अभिषेक कपूर डायरेक्ट करेंगे। बताया जा रहा है कि दोनों फिल्में इसी साल शुरू होंगी और अगले साल बड़े परदे पर आएंगी।

यह भी पढ़ें: पहले पढिये ये Top 10 ख़बरें, फिर मनाइए आराम से संडे

कृति सेनोन के साथ फिल्म राब्ता के रिलीज़ होने के बाद सुशांत पूरी तरह से एस्ट्रोनॉट के रंग में आ जाएंगे। वो स्पेस के विषय पर बन रही फिल्म चंदामामा दूर के में काम कर रहे हैं , जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं।

chat bot
आपका साथी