Sushant Singh Rajput के दोस्त का दावा- घर में ताबूत जैसा बॉक्स रखते थे एक्टर, इस काम के लिए करते थे यूज

Sushant Singh Rajput Death Case सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त का कहना है कि एक्टर अपने घर में एक ताबूत जैसा बॉक्स रखते थे।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 12:13 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 07:56 AM (IST)
Sushant Singh Rajput के दोस्त का दावा- घर में ताबूत जैसा बॉक्स रखते थे एक्टर, इस काम के लिए करते थे यूज
Sushant Singh Rajput के दोस्त का दावा- घर में ताबूत जैसा बॉक्स रखते थे एक्टर, इस काम के लिए करते थे यूज

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से एक्टर को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। एक्टर की मौत के बाद ना सिर्फ सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है, जबकि कई मुद्दों पर बहस भी छिड़ी हुई है। साथ ही एक्टर से जुड़े लोग उनके बारे में अलग अलग बातें बता रहे हैं, जिनमें कुछ वाकई हैरान कर देने वाली है और उससे उनके सुसाइड से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

इसी बीच, सुशांत की फिल्म सोनचिरैया में उनके को-स्टार रहे एक्टर ने बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत अपने घर पर एक ताबूत जैसा बॉक्स रखते थे। को-स्टार राम नरेश दिवाकर ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में बताया, 'मैं सुशांत सिंह राजपूत के बारे में आप लोगों के साथ एक बहुत ही दिलचस्प बात शेयर करने जा रहा हूं। आपको इसके बारे में निश्चित रूप से नहीं पता होगा। आप में से कई लोगों ने देखा है कि कई बड़े सितारों के पास अपने अवॉर्ड के लिए बड़ी जी जगह होती है। सुशांत के साथ भी ऐसा ही हुआ।'

View this post on Instagram

Aaj 2 mahine hogye hain Sushant. I miss you mere bhai. Mujhe bhot ache se bolna nahi aata, mere shabd bhi idhr udhar hojate hain, Thoda atak bhi jata hoon. Lekin phir bhi koshish karta hoon sabko tujh se jude chote bade experience bataun. I hope aap log mere sabdon se zada bhaavnao ko samjhoge. Uski Grave box wali baat se bhot touch hua tha main. Maine aajtak kisiko aisa karte nahi dekha hai. I hope uske iss kisse ko sunke hum sab kuch acha seekhenge aur jeevan ko ek alag nazariye se dekhenge. #MissyouSushant #SushantSinghRajput #Globalprayers4ssr #JusticeforSushantSinghRajput #CBIforsushantsinghRajput

A post shared by Ram N. Diwakar (@ram_naresh_diwakar) on Aug 14, 2020 at 11:39am PDT

उन्होंने बताया, 'जब मैं उनके घर गया, तो मैंने देखा कि एक 'कब्र' के आकार में एक लकड़ी का बॉक्स था। वो एक फेक ताबूत जैसा बॉक्स था। उस वक्त मैं चौंक गया कि क्या उसके घर पर ताबूत था? तब मैंने एक्टर से उसके बारे में पूछा तो एक्टर ने कहा- दिवाकर, यह इसलिए है ताकि शोहरत कभी भी मुझ पर हावी नहीं हो। मैं अपने सारे अवॉर्ड इसी ताबूत में रखता हूं।'

साथ ही एक्टर ने कहा कि सुशांत ने अच्छे कर्म किए थे और इस वजह से उनकी मौत के बाद इतने लोग उनके पीछे खड़े हैं। एक्टर ने यह भी बताया कि वो मुझे कभी भी लूडो खेलने के लिए बुला लेते थे। साथ ही उन्होंने एक्टर से जुड़ी कई बातें बताईं, जो बताती हैं कि सुशांत सिंह राजपूत काफी खुशमिजाज इंसान थे और सबसे मिल-जुलकर रहते थे। 

chat bot
आपका साथी