Hrithik Roshan ने माना Super 30 के निर्देशक Vikas Bahl का नाम #MeToo में आने के बाद लिया था कड़ा फैसला

विकास बहल को यौन उत्पीड़न वाले मामले में निर्दोष पाया हैंl इसके बाद ऋतिक रोशन ने फिल्म के निर्देशक के तौर पर विकास बहल का नाम फिर से शामिल किया हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 02:25 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 02:25 PM (IST)
Hrithik Roshan ने माना Super 30 के निर्देशक Vikas Bahl का नाम #MeToo में आने के बाद लिया था कड़ा फैसला
Hrithik Roshan ने माना Super 30 के निर्देशक Vikas Bahl का नाम #MeToo में आने के बाद लिया था कड़ा फैसला

 नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सुपर 30’ (Super 30) इस शुक्रवार को रिलीज होनेवाली हैंl इस फिल्म के रिलीज तक का सफर बहुत कठिन रहा हैंl इस फिल्म के निर्देशक विकास बहल (Vikas Bahl) का नाम #MeToo अभियान में आने के बाद फिल्म की मुश्किलें और बढ़ गई थी लेकिन ऋतिक रोशन ने इसकी परवाह न करते हुए विकास बहल के खिलाफ कड़ी कारवाई करने का मन बना लिया थाl

निर्देशक विकास बहल पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया थाl इसके बाद कड़ी कार्यवाही करते हुए ऋतिक रोशन ने जब तक विकास बहल को इसमें क्लीन चिट नहीं मिल जाती फिल्म के निर्देशन पद से हटवा दिया थाl हाल ही में एक कमेटी ने विकास बहल को यौन उत्पीड़न वाले मामले में निर्दोष पाया हैंl इसके बाद ऋतिक रोशन ने फिल्म के निर्देशक के तौर पर विकास बहल का नाम फिर से शामिल किया हैंl

हर ' अगर ' का जवाब ढूंढना है, हर #QuestionMark को सुलझाना है! #Super30 @super30film @RelianceEnt @NGEMovies pic.twitter.com/JiewoP2pCj

— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 9, 2019

इस बारे में बताते हुए ऋतिक रोशन कहते है,’इस फिल्म के दौरान हम सभी की यात्रा बहुत कठिन रहीl मैंने यह तय कर लिया था कि विकास बहल के विरुद्ध एक्शन लिया जाना चाहिएl मैं MeToo अभियान का समर्थन करता हूं और मानता हूं कि महिलाओं के खिलाफ होनेवाली हिंसा समाप्त होनी चाहिएl इसके बाद हमने एक कमेटी बनाई और विकास बहल पर लगे आरोपों की जांच करवाईl हाल ही में उस कमेटी ने विकास बहल को क्लीन चिट दी हैंl हमने इस जांच को पूरी तरह से पारदर्शी रखा हैं और इसमें देश के नियम और कानून का पूरा पालन किया गया हैंl’

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Sanjeev Kumar: फ़िल्म ‘नया दिन नई रात’ में निभाए थे कुल नौ रोल, Hema Malini से था प्यार

फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन के अलावा मृणाल ठाकुर और नंदीश संधू की अहम भूमिका हैl यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होनेवाली हैंl

chat bot
आपका साथी