सुनील शेट्टी चाहते हैं कि सोनाली बेंद्रे और इरफ़ान खान जल्दी ठीक हो जाये

कैसर को हरा चुकीं भारतीय मूल की कैनेडियन अभिनेत्री लीज़ा रे ने भी सोशल मीडिया के जरिए सोनाली के जल्द ठीक होने की दुआ की है।

By Rahul soniEdited By: Publish:Mon, 09 Jul 2018 03:12 PM (IST) Updated:Mon, 09 Jul 2018 03:12 PM (IST)
सुनील शेट्टी चाहते हैं कि सोनाली बेंद्रे और इरफ़ान खान जल्दी ठीक हो जाये
सुनील शेट्टी चाहते हैं कि सोनाली बेंद्रे और इरफ़ान खान जल्दी ठीक हो जाये

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने एक कार्यक्रम में पत्रकारों से हुई बातचीत में फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान और फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को कैंसर से लड़ने की शक्ति देने की भगवान से प्रार्थना कीl

इस बारे में बताते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि यह बहुत ही अधिक दुःख की बात है कि सोनाली बेंद्रे और इरफ़ान खान कैंसर से ग्रसित हैंl मैं सोनाली और इरफ़ान खान के लिए ईश्वर से उन्हें शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँl इस समय सोनाली बेंद्रे बहुत ही कठिन परिस्थितियों से गुजर रही होंगीl उतनी की कठिनाईयों का सामना उनका बेटा और पति गोल्डी बहल कर रहे होंगेl जिसके चलते मुझे ऐसा लगता है कि उनके परिवार को इस समय ताकत की आवश्यकता हैl सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि यह एक ऐसी बीमारी है कि जिसका सामना अगर आप डटकर करते है और आपका परिवार अगर आपकी इस मुश्किल घड़ी में साथ देता है तो आप इस लड़ाई पर विजय प्राप्त कर सकते होl ठीक इसी प्रकार इरफ़ान और उनका परिवार भी इस लड़ाई से जूझ रहा होगाl मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह सोनाली बेंद्रे और इरफ़ान खान के इस दुःख को दूर करेंl वही इस मौके पर टीवी कलाकार हिना खान ने कहा कि वह कुछ भी कहने की परिस्थिति में नही हैl यह समय दोनों ही परिवारों के लिए दुखदायी हैl हम सोच भी नहीं सकते की दोनों के परिवार पर क्या बीत रही होगीl  

यह भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डॉ. हंसराज हाथी का निधन

गौरतलब है कि सोनाली बेंद्रे ने अभी हाल ही में, वही इरफ़ान खान ने कुछ समय पहले इस बात की सभी को जानकारी दी थी कि उन दोनों को कैंसर की बीमारी है और दोनों इसके लिए इस समय अपना इलाज करवा रहे हैl जब से बॉलीवुड सेलेब्स सोनाली और इरफ़ान के बारे में एेसी दुखद ख़बर मिली है तब से ही ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स ने इससे जल्दी निजात पाने की प्रार्थना की है और उन्हें इस बीमरी से लड़ने के लिए मनोबल बढ़ाया है। 

यह भी पढ़ें: Box Office पर फटे संजू नाम के बादल, दूसरे वीकेंड में कलेक्शन मूसलाधार

आपको बता दें कि, सोनाली बेंद्रे ने खुद ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। सोनाली ने बताया था कि उन्‍हें हाई-ग्रेड कैंसर हुआ है और वह इसका इलाज न्‍यूयॉर्क में करा रही हैं। यह पता चलने के बाद बॉलीवुड कलाकरों ने सोनाली के जल्दी ठीक होने की दुआ मांगी है। इस बीच कैसर को हरा चुकीं भारतीय मूल की कैनेडियन अभिनेत्री लीज़ा रे ने भी सोशल मीडिया के जरिए सोनाली के जल्द ठीक होने की दुआ की है।

chat bot
आपका साथी